विज्ञापन

यात्रियों के लिए गुड न्यूज... वंदे भारत ट्रेनों में बढ़ेगी कोचों की संख्या, जानिए किन रूटों के लोगों को होगा

भारतीय रेलवे ने भीड़भाड़ वाले कई रूट्स पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. कई 16 कोच वाली वंदे भारत में डिब्बों की संख्या को 20 कर दिया जाएगा. वहीं, कुछ 8 कोच वाली वंदे भारत में डिब्बों की संख्या को दोगुना कर दिया जाएगा.

यात्रियों के लिए गुड न्यूज... वंदे भारत ट्रेनों में बढ़ेगी कोचों की संख्या, जानिए किन रूटों के लोगों को होगा
  • भारतीय रेलवे ने भीड़भाड़ वाले कई रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है.
  • भारतीय रेलवे की ओर से अब कई 16 कोच वाली वंदे भारत में डिब्बों की संख्या को बढ़ाकर 20 कर दिया जाएगा.
  • वहीं कुछ 8 कोच वाली वंदे भारत ट्रेनों में डिब्बों की संख्या को दोगुना कर 16 कर दिया जाएगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

भारतीय रेलवे की ओर से वंदे भारत ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्‍यूज आई है. यात्रियों के सफर को आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने भीड़भाड़ वाले कई रूट्स पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. यह जानकारी भारतीय रेलवे की ओर से रविवार को दी गई. रेलवे मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जारी किए गए एक वीडियो में बताया गया कि सरकार ने हाई डिमांड वाले रूट्स पर चलने वाली कई वंदे भारत ट्रेनों में कोच बढ़ने का फैसला किया है. 

भारतीय रेलवे के इस निर्णय के तहत कई 16 कोच वाली वंदे भारत में डिब्बों की संख्या को बढ़ाकर 20 कर दिया जाएगा. वहीं, कुछ 8 कोच वाली वंदे भारत में डिब्बों की संख्या को दोगुना कर दिया जाएगा.

इन वंदे भारत ट्रेनों में 16 से बढ़कर 20 होंगे कोच 

सरकार ने जिन वंदे भारत ट्रेनों में कोच की संख्या को 16 से बढ़ाकर 20 करने का फैसला लिया है. उनमें शामिल हैंं-

  • मंगलुरु सेंट्रल से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस (20631/32)
  • सिकंदराबाद से तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस (20701/20702)
  • चेन्नई एषुंबूर से तिरुनेलवेलि वंदे भारत एक्सप्रेस (20665/20666) 

इन वंदे भारत ट्रेनों में 8 से बढ़कर 16 होंगे कोच 

इसके अलावा सरकार ने कुछ वंदे भारत में कोच की संख्या 8 से बढ़ाकर 16 करने का फैसला किया है. इनमें शामिल हैं-

  • मुदरै से बेंगलुरु कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस (20671/20672)
  • वाराणसी से देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस (22499/20500)
  • इंदौर से नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (20911/20912)
  • हावड़ा से राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस (20871/20872) 

कोच बढ़ने से यात्रियों को होगा फायदा 

सरकार के इस फैसले से सीटों की संख्या में इजाफा होगा और यात्रियों को कंफर्म टिकट पाने में आसानी होगी.

अगस्त की शुरुआत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा था कि भारत में मौजूदा समय में 144 ऑपरेशनल वंदे भारत ट्रेन हैं.

वंदे भारत सेमी हाई-स्पीड ट्रेनें हैं जिन्हें भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को तेज, सुरक्षित और अधिक आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन और विकसित किया गया है.

इन ट्रेनों में तेज एक्सीलरेशन, कवच सिस्टम, पूरी तरह से सीलबंद गैंगवे, ऑटोमेटिक डोर और आरामदायक सीटों की सुविधाएं हैं.

ट्रेन में उपलब्ध सुविधाओं में हॉट केस वाली मिनी पैंट्री, बॉटल कूलर, डीप फ्रीजर और गर्म पानी के बॉयलर शामिल हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com