विज्ञापन
This Article is From May 28, 2021

Gold Price Today : 49,000 से नीचे आया सोना, अपने रिकॉर्ड हाई से बिक रहा इतना सस्ता

Gold Silver Price, 28th May 2021: सोने-चांदी के दामों में पिछले कई सत्रों से तेजी देखी रही थी, लेकिन पिछले सत्र में दोनों ही धातुओं में गिरावट आई है. यही नहीं, सोना 49,000 के निशान से नीचे भी आ गया है.

Gold Price Today : 49,000 से नीचे आया सोना, अपने रिकॉर्ड हाई से बिक रहा इतना सस्ता
Gold Price Today : सोना 49,000 के निशान से नीचे आया सोना.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Update : कोरोनावायरस के घटते मामलों के चलते निवेशकों की धारणा में सुधार आया है, जिसका असर बुलियन मार्केट में दिख रहा है. सोने-चांदी के दामों में पिछले कई सत्रों से तेजी देखी रही थी, लेकिन गुरुवार के सत्र में दोनों ही धातुओं में गिरावट आई है. यही नहीं, सोना 49,000 के निशान से नीचे भी आ गया है. सोना फिलहाल अपने रिकॉर्ड हाई- 56,200 से 7,400 रुपए सस्ता चल रहा है. 

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 48,810
995-  48,615
916- 44,710
750- 36,608
585- 28,554
सिल्वर 999- 70,650

कमजोर मांग से वायदा कीमतों में गिरावट

सोने-चांदी के दोनों ही दामों में गिरावट आई है. कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोने का भाव 120 रुपये की गिरावट के साथ 48,664 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 120 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,664 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 3,499 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

चांदी के कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 271 रुपये की गिरावट के साथ 71,140 रुपये प्रति किलो रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 271 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत की हानि के साथ 71,140 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 11,445 लॉट के लिये सौदे किये गये.

(भाषा से इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com