विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2021

Gold Price Today : सोने में बड़ी गिरावट, दो महीने के निचले स्तर तक पहुंचा, चांदी भी गिरी; देखें रेट

Gold Silver Price, 1st July 2021: सोने-चांदी में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आखिरी कारोबारी सत्र में सोना अपने दो महीनों के स्तर 1,755 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. सोना कई सत्रों से 47,000 के नीचे चल रहा है.

Gold Price Today : सोने में बड़ी गिरावट, दो महीने के निचले स्तर तक पहुंचा, चांदी भी गिरी; देखें रेट
Gold Price Today : सोने के दामों में बड़ी गिरावट, चांदी की चमक भी फीकी.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Today : बहुमूल्य धातुओं सोने-चांदी में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आखिरी कारोबारी सत्र में सोना अपने दो महीनों के स्तर 1,755 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. इसके पहले सोना 15 अप्रैल को इस स्तर के आसपास पहुंचा था. सोना कई सत्रों से 47,000 के नीचे चल रहा है. वैश्विक बाजार में पर सोने में गिरावट के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 264 रुपये की नरमी के साथ 45,783 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,047 पर बंद हुआ था. डॉलर कल मजबूत हुआ था, उसका असर भी धातुओं पर पड़ा है. 

गोल्ड फ्यूचर में भी गिरावट दर्ज की गई है. कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे सोने का भाव 15 रुपये की गिरावट के साथ 46,540 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 15 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,540 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 11,409 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,756.70 डॉलर प्रति औंस रह गई.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 46,753
995- 46,566
916- 42,826
750- 35,065
585- 27,351
सिल्वर 999- 67,832

अलग-अलग शहरों में  सोने के दाम

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,673, 8 ग्राम पर 37,384, 10 ग्राम पर  46,730 और 100 ग्राम पर 4,67,300 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 45,730 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,890 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,890 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,730 और 24 कैरेट सोना 47,730 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,090 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,790 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,090 और 24 कैरेट 48,090 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 68,000 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 68,800 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 72,900 रुपए प्रति किलो है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com