Vishakha Group's 25th Anniversary Celebrations: देश के बड़े औद्योगिक घरानों में से एक विशाखा ग्रुप (Vishakha Group) आज, 17 जनवरी को अपनी सफलता के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. इस खास मौके पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कंपनी के सफर की सराहना की और भविष्य की संभावनाओं पर अपने विचार साझा किए.
Watch LIVE | Adani Group Chairman Gautam Adani's address on the ocassion of Vishakha Group's 25th anniversary https://t.co/Q3UBm2dGSh
— NDTV (@ndtv) January 17, 2026
विशाखा ग्रुप को दी बधाई
अपने संबोधन में गौतम अदाणी ने विशाखा ग्रुप के चेयरमैन जिगेश दोशी और उनकी पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि, "मेरे और जिगेश के लिए विशाखा एक जीता-जागता उदाहरण है कि कैसे भरोसा और दोस्ती एक भविष्य बना सकती है, जहां भरोसा सबसे बड़ी पूंजी के रूप में होता है. ऐसे में आज हम सिर्फ बिजनेस की सफलता नहीं बल्कि भरोसे का जश्न मना रहे हैं."
दुनिया के लिए एक मिसाल
गौतम अदाणी ने कहा कि विशाखा ग्रुप ने सोलर ग्लास, एल्युमीनियम और पॉलीमर जैसे क्षेत्रों में जो 'इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम' बनाया है, वह पूरी दुनिया में अपनी तरह का इकलौता और अनूठा मॉडल है. यह भारत को रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में बड़ी भूमिका निभा रहा है.
विश्वास की कहानी
गौतम अदाणी ने खासतौर पर विशाखा ग्रुप के नेतृत्व की तारीफ की, जिन्होंने चुनौतियों के बावजूद अपने लक्ष्यों को हासिल किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि व्यापार केवल मुनाफे के बारे में नहीं है, बल्कि यह रिश्तों और समाज के प्रति जिम्मेदारी के बारे में भी है.
ग्लोबल बेंचमार्क
उन्होंने बताया कि विशाखा ग्रुप ने भारत की सबसे बड़ी सोलर ग्लास भट्टी रिकॉर्ड 24 महीनों में तैयार की है. जल्द ही इसका दूसरा चरण भी पूरा होगा, जिससे यह भारत की सबसे बड़ी और आधुनिक फैसिलिटी बन जाएगी.
नौजवानों को सलाह
गौतम अदाणी ने अगली पीढ़ी के लीडर्स को संदेश दिया कि सफलता सिर्फ बैलेंस शीट से नहीं, बल्कि परिवार की एकता, ईमानदारी और विश्वास से आती है. उन्होंने कहा, "विशाखा ग्रुप केवल कॉन्ट्रैक्ट्स पर नहीं, बल्कि पक्के इरादों पर खड़ा हुआ है."
अदाणी ग्रुप के साथ साझेदारी
विशाखा ग्रुप और अदाणी ग्रुप के बीच लंबे समय से मजबूत व्यावसायिक संबंध रहे हैं, खासतौर पर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में. विशाखा ग्रुप खासतौर पर फ्लेक्सिबल पैकेजिंग यानी खाने-पीने की चीजों को सुरक्षित रखने वाली मॉर्डन पैकेजिंग, सोलर कंपोनेंट्स (ग्लास और एल्युमिनियम फ्रेम) और ड्रिप इरिगेशन यानी खेती के लिए आधुनिक सिंचाई पाइप में काम कर रही है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं