बिजनेसमैन गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. 137.4 अरब डॉलर (लगभग 10,97,517 करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ, गौतम अडानी ने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) को पीछे छोड़ते हुए ये स्थान हासिल किया है. ब्लूमबर्ग के अनुसार अब ये रैंकिंग में केवल अमेरिका के एलन मस्क और जेफ बेजोस से पीछे हैं. यह पहली बार है जब कोई एशियाई व्यक्ति ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के शीर्ष तीन में शामिल हुआ है.
उन्होंने पहली बार फरवरी में अंबानी को सबसे अमीर एशियाई के रूप में पछाड़ा था. वहीं पिछले महीने दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया था. 60 वर्षीय अडानी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने कोल-टू-पोर्ट्स समूह का विस्तार करते हुए डेटा सेंटर से लेकर सीमेंट, मीडिया और एल्युमिना तक हर चीज में कदम रखा है.
कोरोना से लड़ाई में TATA के बाद आगे आए अडानी, PM रिलीफ फंड में दिये इतने करोड़ रुपये...
इनका समूह अब भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बंदरगाह और हवाई अड्डे के संचालक, शहर-गैस वितरक और कोयला खनिक का मालिक है. वहीं नवंबर में दुनिया की सबसे बड़ी अक्षय-ऊर्जा उत्पादक बनने के लिए हरित ऊर्जा में इन्होंने $ 70 बिलियन का निवेश करने का वादा किया है.
जैसे-जैसे गौतम अडानी का समूहों बढ़ रहा है, ये अमीर लोगों की सूची में आगे बढ़ते जा रहे हैं. जहां पहले भारत के बाहर कुछ ही लोग गौतम अडानी के बारे में जानते थे. वहीं आज ये दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. हालांकि कुछ लॉमेकर और बाजार पर नजर रखने वालों ने अपारदर्शी शेयरधारक संरचनाओं और अडानी समूह की कंपनियों में विश्लेषक कवरेज की कमी पर भी चिंता जताई है.
एक कॉलेज ड्रॉपआउट गौतम अडानी ने अपने करियर की शुरुआत पहले हीरा व्यापारी के तौर पर की थी. हालांकि बाद में उन्होंने अन्य क्षेत्रों में हाथ आजमाया और आज ये सबसे कामयाब बिजनेसमैन बन गए हैं. वहीं गौतम अडानी ने जून में अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर सामाजिक कार्यों के लिए 7.7 अरब डॉलर दान करने का संकल्प लिया था.
VIDEO: ट्विन टावर ध्वस्त होने से निकला 80 हजार टन मलबा, तीन महीने में ठिकाने लगाने की तैयारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं