
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आज निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की लैंडिंग होगी. खास बात ये है कि देश की पहली ‘नाइट लैंडिंग' हवाई पट्टी पर भी आज ट्रायल होगा. गंगा एक्सप्रेस के शाहजहांपुर स्थित एक्सप्रेसवे हवाई पटरी पर रफ़ाल, मिराज और जगुआर जिसे लड़ाकू विमानों की लैंडिंग का ट्रायल होगा. एक्सप्रेसवे पर बने 3.50 किमी लंबी हवाई पट्टी पर ऐसी व्यवस्था बनाई गई है कि वायुसेना के लड़ाकू विमान कभी भी इसपर लैंड कर सकेंगे. एक्सप्रेसवे के इस हिस्से का निर्माण अदाणी समूह कर रहा है.
पहला ट्रायल दोपहर क़रीब 12 बजे होगा
गंगा एक्सप्रेस वे पर देश की पहली हवाई पट्टी है जिसे रात में भी इस्तेमाल किया जाएगा. आज पहला ट्रायल दिन में दोपहर क़रीब 12 बजे होगा. इसके बाद नाईट लैंडिंग का ट्रायल शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक होगा. हवाई पट्टी के दोनों तरफ सुरक्षा के लिहाज़ से 250 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. योगी सरकार शाहजहांपुर में एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक हब भी बनाने पर काम कर रही है.
शाहजहांपुर में आज होने वाले ट्रायल में रफ़ाल, सुखोई 30, मिराज, मिग-29, जगुआर, सुपर हरक्यूलिस, एएन-32 और एमआई-17 जैसे विमान और हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई जाएगी. ज़िला प्रशासन के मुताबिक़ किसी एक फाइटर प्लेन की ग्राउंड लैंडिंग होगी और बाक़ी विमानों का टच डाउन करा कर देखा जाएगा. टच डाउन में विमान हवाई पट्टी के लगभग एक मीटर की ऊंचाई से उड़ते हैं. यानी हवाई पट्टी के नज़दीक आकर विमान ऊपर उड़ जाएंगे.
विमानों की क्या है ख़ासियत?
- रफ़ाल- आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और लंबी दूरी की मेटेओर मिसाइल से लैस, यह विमान सभी मौसम में ऑपरेशन की क्षमता रखता है.
- सुखोई-30 एमकेआई- भारत-रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित यह ट्विन-सीटर फाइटर लंबी दूरी तक स्ट्राइक करने में सक्षम है और ब्रह्मोस जैसी मिसाइलें लेकर उड़ान भर सकता है.
- मिराज-2000- फ्रेंच मूल का यह विमान हाई-स्पीड डीप स्ट्राइक में दक्ष है और न्यूक्लियर कैपेबल है.
- मिग-29- यह तेज गति, ऊंची उड़ान और राडार चकमा देने की क्षमता वाला लड़ाकू विमान है.
- जगुआर- यह ग्राउंड अटैक और एंटी-शिप मिशन में प्रयोग होने वाला सटीक स्ट्राइक विमान है.
- सी-130जे सुपर हरक्यूलिस- यह भारी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट विशेष बलों की तैनाती, आपदा राहत और रेस्क्यू मिशन में प्रमुख भूमिका निभाता है.
- एएन-32- ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सामान और जवानों की ढुलाई के लिए उपयुक्त ट्रांसपोर्ट विमान.
- एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टर- सर्च एंड रेस्क्यू, मेडिकल एवैकुएशन और मानव सहायता कार्यों के लिए जरूरी बहुउद्देशीय हेलिकॉप्टर.
यूपी के पहले से मौजूद एक्सप्रेसवेज में से तीन एक्सप्रेस वे पर एयर स्ट्रिप बनी है. इन एक्सप्रेसवे पर उद्घाटन से पहले ट्रायल किया जा चुका था. जिन एक्सप्रेसवे पर एयर स्ट्रिप बनी है, इनमें -
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे - उन्नाव जिले के बांगरमऊ में एक एयर स्ट्रिप है
- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे - सुल्तानपुर जिले में एयर स्ट्रिप है
- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे - इटावा जिले के पास एक एयर स्ट्रिप है
देश का होगा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे
गंगा एक्सप्रेसवे की बात करें तो जब इसका उद्घाटन होगा तब ये देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा. इसकी लंबाई 594 किलोमीटर है. 36 हज़ार 230 करोड़ रुपयों से ज़्यादा की लागत से बन रहे इस एक्सप्रेसवे का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. यूपी की योगी सरकार इसी साल नवंबर में इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकती है.

यूपी सरकार एक्सप्रेसवे महाकुंभ से पहले बन जाए लेकिन काम पूरा नहीं हो सका. ऐसे में अब अधिकतम नवंबर तक इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण की शुरुआत नवंबर 2022 में हुई थी. छह लेन के इस एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गाड़ियां चल सकेंगीय भविष्य में ज़रूरत पड़ने पर इसे आठ लेन का किया जा सकता है.
- मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का बदायूं से लेकर प्रयागराज तक 464 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे का निर्माण अदाणी ग्रुप कर रहा है.
- अदाणी समूह बदायूं से हरदोई तक 151.7 किमी, हरदोई से उन्नाव तक 155.7 किमी और उन्नाव से प्रयागराज तक 157 किमी के तीन पैच का निर्माण कर रहा है.
- अदाणी समूह उत्तर प्रदेश में छह लेन के एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है जिसे आठ लेन तक बढ़ाया जा सकेगा. इसकी रियायत की अवधि 30 वर्ष होगी.
देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे की शुरुआत मेरठ से होगी और ये प्रयागराज तक जाएगी. ये एक्सप्रेसवे गंगा नदी के किनारे किनारे होते हुए प्रयागराज तक 12 जिलों को जोड़ेगा. एक्सप्रेसवे मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से प्रयागराज तक जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं