
Jaguar Attacks Black Panther: जंगल की दुनिया रहस्यमयी होती है, लेकिन जब उसमें दो ताकतवर शिकारी आमने-सामने आ जाएं, तो रोमांच चरम पर पहुंच जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब एक जैगुआर ने ब्लैक पैंथर पर घात लगाकर हमला करने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही उसने झपट्टा मारा, कहानी ने यू-टर्न ले लिया.
जंगल का शेर कौन (jaguar vs black panther fight)
यह घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगती. वीडियो में ब्लैक पैंथर अपने साथी के साथ एक टूटे पेड़ पर आराम कर रहा था, तभी अचानक जैगुआर दबे पांव वहां पहुंचता है और एकदम से हमला कर देता है, लेकिन वो यह भूल जाता है कि ब्लैक पैंथर कोई आसान शिकार नहीं, जैसे ही जैगुआर ने झपट्टा मारा, ब्लैक पैंथर ने पलटकर हमला किया और जंगल की हवा में लड़ाई की गूंज गूंजने लगी.
यहां देखें वीडियो
जैगुआर बनाम ब्लैक पैंथर (black panther viral fight)
करीब 15 से 20 सेकंड की इस फाइट में दोनों ने एक-दूसरे पर पूरी ताकत झोंक दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ब्लैक पैंथर ने जैगुआर को पीछे धकेल दिया और उसके पंजे से बचने के लिए खुद को बेहद चतुराई से घुमाया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @thebigcatsempire पर पोस्ट की गई है, जिसे अब तक 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 58 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.
जानवरों की लड़ाई (jungle ke shikari)
वीडियो पर दर्शकों की राय भी दिलचस्प है. एक यूजर ने लिखा, जैगुआर खेल रहा था लेकिन पैंथर ने इसे सीरियसली ले लिया. दूसरे ने कमेंट किया, ब्लैक जैगुआर ने उसे झटक कर फौरन पंजे चला दिए. कुछ लोग इसे AI जनरेटेड भी बता रहे हैं, लेकिन असल में ये क्लिप जंगल की रियल ताकत और उस अदृश्य तनाव की गवाही देती है, जो दो शिकारी जानवरों के बीच हमेशा बना रहता है.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं