
भारत दुनिया की एक ऐसी ताकत बनता जा रहा है, जिससे टकराना हर किसी के बस की बात नहीं. यही वजह है कि भारत अब अमेरिका और चीन जैसी ताकतों की आंखों में कांटे की तरह चुभने लगा है. भारत के पास ऐसे हथियार मौजूद हैं, जिनकी मारक क्षमता और ताकत देख दुश्मन भी घबराते हैं. सबसे खास बात ये है कि इनमें से कई स्वदेशी हैं, जिनका तोड़ किसी के पास नहीं है. इसी कड़ी में अब स्वदेशी मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर पिनाका का नया वर्जन भी शामिल हो गया है. आइए आज आपको भारत के ऐसे 10 सबसे खतरनाक हथियारों के बारे में बताते हैं, जिन्हें देख दुश्मन खौफ खाते हैं.
पूरी दुनिया में सुनाई दे रही ब्रह्मोस की गूंज
भारत के पास कई बैलिस्टिक मिसाइलें हैं, जिनमें परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता है, लेकिन ब्रह्मोस मिसाइल से पूरी दुनिया खौफ में है. इसकी वजह ये है कि इसे भारत और रूस ने मिलकर तैयार किया है, ये सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल दुश्मन की तरफ काल बनकर बढ़ती है और जब तक उसे पता चलता है तब तक वो पूरी तरह तबाह हो चुका होता है.
अग्नि-V मिसाइल
भारत के पास सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल अग्नि-V है. इसकी मारक क्षमता 5000 से लेकर 8000 किमी तक है. पाकिस्तान और चीन समेत तमाम देश इसकी जद में हैं. यही वजह है कि भारत की ताकत का लोहा हर कोई मानता है.
- अग्नि-V मिसाइल ऐसे सेंसर से लैस है, जो टारगेट पर सटीक वार करने के लिए जाने जाते हैं.
- MIRV तकनीक इसे और भी ज्यादा खास बनाती है, क्योंकि इससे मल्टीपल टारगेट तबाह किए जा सकते हैं.
- इस हाइपरसोनिक मिसाइल की स्पीड आवाज की स्पीड से 24 गुना ज्यादा है. ये खतरनाक मिसाइल 29,401 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भरती है.
पाक परस्त अमेरिका को सेना ने भी दिखाया आईना, याद दिलाई 1971 की वो बात
आकाश मिसाइल सिस्टम
भारत का स्वदेशी आकाश मिसाइल सिस्टम भी काफी ज्यादा ताकतवर हथियार है. 30 से 45 किलोमीटर दूर तक अगर कोई भी टारगेट इसे दिखे तो ये एक झटके में उसे तबाह कर सकता है. इसमें फाइटर जेट, ड्रोन, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों को हवा में ही मार गिराने की क्षमता है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इसका इस्तेमाल पाकिस्तान से आए ड्रोन गिराने में किया गया था.
एस-400 मिसाइल सिस्टम
ऑपरेशन सिंदूर में जिस डिफेंस सिस्टम का सबसे ज्यादा जिक्र हुआ था वो एस-400 ही है, ये भारत के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है. दुश्मन की मिसाइल हो या फिर कोई फाइटर प्लेन, इसकी नजरों से कुछ नहीं बचता है और ये सटीक निशाना लगाकर उसे तबाह कर देता है. ये सिस्टम 600 किमी की दूरी से ही ऑब्जेक्ट को डिटेक्ट करता है और 400 किमी की दूरी तक हमला करने में सक्षम है. यही वजह है कि इसे सुदर्शन चक्र नाम दिया गया है.
राफेल फाइटर जेट
किसी भी वायुसेना की ताकत उसके फाइटर जेट होते हैं, जितने एडवांस फाइटर जेट, उतनी ही ताकत ज्यादा होती है. भारत के पास राफेल है, जिसकी ताकत पूरी दुनिया जानती है. ये परमाणु हथियारों से लैस होकर भी उड़ान भर सकता है. साथ ही हवा में 150 किमी तक मिसाइल से हमला कर सकता है. इसके अलावा जमीन पर भी सटीक निशाना लगा सकता है.
निशाना बनाने की आदत... भारत ने ट्रंप को 6 प्वाइंट्स में जवाब देकर अमेरिका को दिखाया आईना
INS विक्रमादित्य
भारत के ताकतवर हथियारों की बात हो और INS विक्रमादित्य का जिक्र ना हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है. ये दुश्मन के लिए काल की तरह है, क्योंकि इसे चलता फिरता एयरबेस कहा जाता है. ये दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर में से एक है.
मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर पिनाका
- स्वदेशी मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर पिनाका का नया वर्जन पिनाका एक्सटेंडेड रेंज (ER) तैयार हो चुका है. इसकी रेंज 75 किलोमीटर से भी आगे तक बढ़ा दी गई है.
- पिनाका एक्सटेंडेड रेंज अब एक गाइडेड रॉकेट सिस्टम में बदल चुका है, जो GPS और INS (इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम) से लैस है.
- एक बार टारगेट फीड करने के बाद यह रॉकेट सटीकता से 25 मीटर के दायरे में हमला करता है.
- एक पिनाका बैटरी में 6 लॉन्चर होते हैं, इससे एक साथ 72 रॉकेट दागे जा सकते हैं. ये सभी रॉकेट सिर्फ 44 सेकंड में दागे जा सकते हैं.
प्रलय मिसाइल
सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल प्रलय भी भारतीय सेना की बड़ी ताकत है. ये 150 से 500 किमी तक मार कर सकती है. इसे खासतौर पर दुश्मन के बंकरों को तबाह करने के लिए बनाया गया है. एक हजा किलोग्राम तक पेलोड लेकर जाने की क्षमता इस मिसाइल में है.
क्रूज मिसाइल निर्भय
समुद्र, जमीन और हवा कहीं से भी मार करने वाली निर्भय मिसाइल की रेंज 1500 किमी है. रडार से बचने के लिए इसमें खास तकनीक TERCOM का इस्तेमाल किया गया है. खास बात ये भी है कि ये मिसाइल रास्ते में ही अपनी दिशा भी बदल सकती है.
सैटेलाइट को मारने वाली मिसाइल
भारत ने अपनी एंटी सैटेलाइट मिसाइल भी बना दी है, यानी अंतरिक्ष में घूम रही किसी भी देश की सैटेलाइट को जमीन से ही मार गिराया जा सकता है. युद्ध जैसी स्थिति में ऐसे हथियार काफी ज्यादा कारगर होते हैं, जिससे दुश्मन की निगराने रखने और कम्युनिकेशन की ताकत को खत्म किया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं