विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2023

जी20 प्रतिनिधि कच्छ में स्थानीय कला, हस्तशिल्प के निर्माण का सीधा प्रदर्शन देखेंगे : अधिकारी

पर्यटन कार्य समूह की पहली जी20 बैठक सात से नौ फरवरी तक कच्छ के रण में आयोजित की जानी है. इसके बाद अप्रैल और मई में दो और बैठकें होंगी तथा आखिरी बैठक जून में गोवा में आयोजित की जाएगी.

जी20 प्रतिनिधि कच्छ में स्थानीय कला, हस्तशिल्प के निर्माण का सीधा प्रदर्शन देखेंगे : अधिकारी
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय पर्यटन सचिव अरविंद सिंह ने शुक्रवार को कहा कि चार पर्यटन बैठकों में भाग लेने वाले जी20 प्रतिनिधियों को संबंधित क्षेत्रों में निर्मित वस्तुओं का तोहफा दिया जाएगा और गुजरात के कच्छ के रण में पहली बैठक में उन्हें स्थानीय कलाओं एवं हस्तशिल्प का सीधा प्रदर्शन दिखाया जाएगा. 

पर्यटन कार्य समूह की पहली जी20 बैठक सात से नौ फरवरी तक कच्छ के रण में आयोजित की जानी है. इसके बाद अप्रैल और मई में दो और बैठकें होंगी तथा आखिरी बैठक जून में गोवा में आयोजित की जाएगी.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘कच्छ में आगामी कार्यक्रम के दौरान जी-20 के प्रतिनिधियों को स्थानीय कलाओं और कारीगरों के हस्तशिल्प का सीधा प्रदर्शन दिखाया जाएगा.'' वह पर्यटन ट्रैक के तहत जी20 की पहली बैठक से पहले यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

धोर्दो टेंट सिटी में आयोजित होने वाले मुख्य सम्मेलन के साथ बैठक के लिए मंच तैयार है और प्रतिनिधि नौ फरवरी को धोलावीरा के यूनेस्को विरासत स्थल तथा 10 फरवरी को 2001 के भीषण भूकंप के बाद भुज में बनाए गए एक स्मारक का भी दौरा करेंगे.

सिंह ने मंगलवार को कहा था कि मुख्य कार्यक्रम में भारत और विदेश दोनों के करीब 75-100 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है. यह पूछे जाने पर कि आने वाले प्रतिनिधियों को क्या उपहार दिया जाएगा, सिंह ने कहा कि उन्हें उन क्षेत्रों से संबंधित वस्तएं दी जाएंगी जहां बैठकें होंगी. 

उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों को उपहार ‘एक जिला एक उत्पाद' पहल के तहत दिया जाएगा. सिंह ने कहा कि कार्य समूह की बैठक के बाद मंत्रिस्तरीय बैठक गोवा में होगी. भारत ने एक दिसंबर को जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी. 

देश के 55 स्थानों पर 200 से अधिक बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसका समापन 9-10 सितंबर को वार्षिक जी20 शिखर सम्मेलन के साथ होगा. 

सिंह ने यह भी बताया कि शिखर सम्मेलन के अंत में विभिन्न देशों के जी-20 बैठकों के दौरान आगे बढ़ने के लिए सहमति वाले दिशा-निर्देशों को शामिल करते हुए मंत्रिस्तरीय परिपत्र प्रस्तुत किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें -
-- जनता ने विपक्ष से हार का ठीकरा EVM पर फोड़ने का अवसर भी छीन लिया : भूपेंद्र सिंह चौधरी
-- उन्नाव: सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, ताजमहल देखकर लौट रहे थे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: