- PM नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका में G-20 शिखर सम्मेलन में कई वैश्विक नेताओं से गर्मजोशी से मुलाकात की.
- दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने मोदी का हाथ जोड़कर स्वागत किया और दोनों नेताओं ने ठहाके लगाए.
- PM मोदी ने ब्रिटेन, इटली, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील सहित कई देशों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की.
दक्षिण अफ्रीका में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के अलग-अलग देशों से पहुंचे नेताओं से मुलाकात की. जोहान्सबर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा ने उनका हाथ जोड़कर स्वागत किया तो इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी पीएम मोदी को हाथ जोड़कर नमस्ते बोला. इस दौरान पीएम मोदी हर किसी से बेहद गर्मजोशी से मिले, जहां पीएम मोदी ने वैश्विक नेताओं को गले लगाया तो अपने अंदाज में उन्हें ठहाके लगाने पर भी मजबूर कर दिया. पीएम मोदी की 'Hug Diplomacy' के कई वीडियो और फोटोज सामने आए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोहान्सबर्ग पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान दोनों नेता ठहाके लगाते नजर आए. वहीं रामफोसा ने पीएम मोदी का हाथ जोड़कर स्वागत किया.

Photo Credit: PTI
शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई.

Photo Credit: PTI
जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से भी मुलाकात की. इसे लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि स्टामर्र से मिलकर बहुत अच्छा लगा. यह वर्ष भारत-ब्रिटेन साझेदारी में नई ऊर्जा लेकर आया है और हम इसे विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ाते रहेंगे.

Photo Credit: PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी बातचीत की. मेलोनी ने पीएम मोदी को हाथ जोड़कर नमस्ते कहा. साथ ही दोनों नेता ठहाके लगाते भी नजर आए.

Photo Credit: ANI
साथ ही शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज और कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के बीच बैठक हुई. पीएम मोदी ने कहा कि हमें आज ऑस्ट्रेलिया-कनाडा-भारत प्रौद्योगिकी और नवाचार साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. तीनों नेताओं के बीच गर्मजोशी देखते ही बनती थी.

Photo Credit: PTI
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ भी पीएम मोदी की मुलाकात बेहद गर्मजोशी से भरी रही. दोनों नेता एक दूसरे से गले मिले.

Photo Credit: PTI
जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग से भी द्विपक्षीय बैठक की.

Photo Credit: PTI
पीएम मोदी ने इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि हमने विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की. भारत-फ्रांस संबंध दुनिया की बेहतरी के लिए एक मजबूत आधार बने हुए हैं.
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ भी पीएम मोदी ने मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग में विविधता लाने के लिए मिलकर काम करते रहने का संकल्प दोहराया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं