विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2022

मशहूर एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर देशभर में ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग एक कंप्यूटर, एक लैपटॉप, दो मोबाइल, एक चेक बुक तथा 3 लाख 97 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.

मशहूर एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर देशभर में ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार
देशभर में ठगी की 335 वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का iपुलिस ने किया पर्दाफाश
फरीदाबाद:

प्रतिष्ठित एयरलाइंस एयर एशिया में नौकरी दिलाने के नाम पर देशभर में ठगी की 335 वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए साइबर थाना एनआईटी की टीम ने  5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साइबर थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत की टीम ने देशभर में ठगी की 335 वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के इन 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की. मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी बकाया है जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुतीब अहमद, मोहम्मद फैयाज, ललित, मोहम्मद फईम तथा शहबाज अहमद उर्फ गोलू शामिल हैं. मोहम्मद फहीम तथा शहबाज अहमद यूपी के रहने वाले हैं जबकि बाकी तीन आरोपी दिल्ली में रह रहे थे.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपनी शिक्षा, ज्ञान और मेहनत के अनुसार सरकारी या प्राइवेट नौकरी प्राप्त कर सकता है. किसी भी प्रतिष्ठित कंपनी में काम करना एक पढ़े-लिखे व्यक्ति का सपना होता है जिसे पूरा करने के लिए वह जीतोड़ मेहनत करते हैं. नौकरी प्राप्त करने के लिए आजकल बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट उपलब्ध हैं जिन पर व्यक्ति अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी सर्च कर सकता है परंतु कुछ  ठग प्रवृत्ति के व्यक्ति इसका गलत फायदा उठाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते हैं. इसी प्रकार की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते हुए एक साइबर ठग गिरोह ने ऑनलाइन नौकरी तलाश की वेबसाइट shine.com का सहारा लेकर फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. 24 जून को साइबर पुलिस थाना एनआईटी में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें पीड़ित सुभाष ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ 6 लाख 80 हजार रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. इस शिकायत के आधार पर थाने में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई.

पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए जिसके तहत डीसीपी एनआईटी नीतीश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत की अगुवाई में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक राजेश, सहायक उप निरीक्षक सत्यवीर, भूपेंद्र नरेंद्र व नीरज, महिला सिपाही प्रीति, सिपाही संदीप, अमित तथा अंशु शामिल थे. साइबर थाना की टीम ने तकनीकी के माध्यम से मामले में शामिल पांच आरोपियों को यूपी व दिल्ली-एनसीआर एरिया से गिरफ्तार किया. मामले में सबसे पहले आरोपी मुतीब तथा फैयाज को 27 जून को दिल्ली के शाहदरा में स्थित एक कॉल सेंटर से गिरफ्तार करके 8 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर 3 जुलाई को आरोपी फईम तथा शहबाज को गिरफ्तार करके 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. आरोपी ललित को दिनांक 9 जुलाई को गिरफ्तार किया गया. 

पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी दिल्ली के शाहदरा में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे जिसमें shine.com वेबसाइट से नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्ति की जानकारी एकत्रित करते थे. बाद में उस व्यक्ति से संपर्क करके उन्हें एयर एशिया कंपनी में एक बहुत अच्छे सैलरी पैकेज का लालच देकर देते थे जिससे व्यक्ति उनके झांसे में आ जाता था.  इसके पश्चात फिल्मी अंदाज में नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्ति का इंटरव्यू लिया जाता था जिसके पश्चात वह बताते थे कि उनका सिलेक्शन एयर एशिया के लिए हो चुका है और वह एयर एशिया का फर्जी ऑफर लेटर तैयार करके कुरियर के माध्यम से इसे व्यक्ति के घर पंहुचाते थे. ऑफर लेटर मिलने के पश्चात जब व्यक्ति को यकीन हो जाता कि वह एयर एशिया कंपनी के लिए सेलेक्ट हो चुका है तो आरोपी उसे रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी चार्ज, मेडिकल चार्ज व ट्रेनिंगके नाम पर अलग-अलग बहानों से पैसे मांगते रहते थे और जब पैसा उनके खातों में ट्रांसफर हो जाता था तो अपना मोबाइल नंबर बंद कर लेते थे.पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मोहम्मद फईम इस वारदात का मुख्य आरोपी है जो कॉल सेंटर का मालिक है. आरोपी शहबाज तथा ललित द्वारा फर्जी बैंक खाता तथा सिम उपलब्ध करवाई जाती थी जबकि  मुतीब तथा फैयाज कॉल सेंटर में कॉल, ईमेल तथा कंपनी का फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर भेजने का काम करते थे. 

आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग एक कंप्यूटर, एक लैपटॉप, दो मोबाइल, एक चेक बुक तथा 3 लाख 97 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. आरोपियों द्वारा बरामद किए गए मोबाइल को ट्रेस करने पर सामने आया कि ये देशभर में साइबर ठगी की 335 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं जिसमें उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 118, राजस्थान में 33, तेलंगाना में 33, गुजरात में 27, दिल्ली में 24 तथा केरला की 19 मुख्य वारदातें शामिल है. आरोपी हरियाणा में भी साइबर ठगी की 8 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.  रिमांड पूरा होने के पश्चात आरोपी मुतीब तथा फैयाज को पहले ही जेल भेजा जा चुका था जबकि 10 जुलाई को आरोपी फईम, शहबाज तथा ललित को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है. 

* जब 'राहत' देने का वक्त था, तब हम 'आहत' कर रहे : वरुण गांधी ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल
* MP के धार में पुल की रेलिंग तोड़ नर्मदा नदी में गिरी रोडवेज़ बस, 13 की मौत
* 'सदन में गहन चिंतन, गहन चर्चा हो' : संसद के मॉनसून सत्र से पहले PM नरेंद्र मोदी की अपील

आम आदमी पर महंगाई की मार, आज से जरूरी चीजों पर भी देना होगा जीएसटी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com