विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2020

कोविड-19 से संक्रमित चार कैदी अस्पताल से भागे, तीन पकड़े गए

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कोविड-19 से संक्रमित चार कैदी रविवार शाम अस्पताल से भाग गए जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन पुलिस ने उनमें से तीन को पकड़ लिया.

कोविड-19 से संक्रमित चार कैदी अस्पताल से भागे, तीन पकड़े गए
प्रतीकात्मक तस्वीर
बुलंदशहर:

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कोविड-19 से संक्रमित चार कैदी रविवार शाम अस्पताल से भाग गए जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन पुलिस ने उनमें से तीन को पकड़ लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह के मुताबिक, चारों आरोपियों को 19 दिसंबर को जेल भेजा गया था. अधिकारी ने बताया कि वे चारों उसी दिन कोविड-19 से संक्रमित पाए गए और उन्हें खुर्जा नगर के एल2 अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि उनके वार्ड के बाहर पुलिस तैनात की गई थी.

उन्होंने कहा कि रविवार शाम करीब सात बजे कैदियों ने सीढ़ियों का ताला तोड़ दिया और भागने में कामयाब रहे. एसएसपी ने कहा कि जैसे ही मामला सामने आया, रिपोर्ट दर्ज की गई और फरार कैदियों को तलाश शुरू की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस उनमें से तीन को पकड़ने में कामयाब रही जबकि चौथे आरोपी की तलाश जारी है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com