उन्नाव में गंगा नदी में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत

पुलिस ने बताया कि अन्य चारों बच्चों को नाविकों की मदद से नदी से बाहर निकालकर निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उन्नाव में गंगा नदी में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत

उन्नाव:

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गंगा नदी के चंदन घाट पर शनिवार सुबह नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सोनम सिंह ने बताया कि उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जाजमऊ इलाके में गंगा किनारे रहने वाले बहराइच जिले के मूल निवासियों सलमान और रियाज के परिवारों के बच्चे जैनब बानो (पांच), नाजिया (10), राज बाबू (सात), मुनाजिर (10) और रियान (आठ) सुबह एक साथ चंदन घाट नहाने गए थे लेकिन गहरे पानी में जाने से राज बाबू, नाजिया बानो, मुनाजिर और रियाज डूब गए और जैनब बानो को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया.

उन्होंने बताया कि घटना के समय मौजूद एक महिला ने जैनब के साथ उसके घर जाकर बच्चों के परिजन को घटना की जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि अन्य चारों बच्चों को नाविकों की मदद से नदी से बाहर निकालकर निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पड़ोसियों ने बताया कि मृतकों में नाजिया और राज सगे भाई-बहन और मुनाजिर एवं रियान चचेरे भाई हैं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com