विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2022

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव कराएंगे इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का चुनाव 

सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के साथ हुए समझौते के मुताबिक भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव के तौर पर राजीव मेहता अपने पद पर बने रहेंगे.

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव कराएंगे इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का चुनाव 
नई दिल्ली:

उच्चतम न्यायालय ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी है. जस्टिस राव इसके लिए अपनी निगरानी में चुनाव के लिए मतदाता सूची भी तैयार करवाएंगे.

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने निर्देश दिया कि इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के साथ हुए समझौते के मुताबिक भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव के तौर पर राजीव मेहता अपने पद पर बने रहेंगे.

पीठ ने केंद्रीय खेल मंत्रालय को इस बाबत सभी सुविधाएं मुहैया कराने के भी समुचित निर्देश दिए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com