
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जीयनपुर कस्बे स्थित चौक में सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और मौजूदा बसपा नेता सर्वेश सिंह सीपू (35) तथा एक अन्य व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के सामने गोली मार दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जीयनपुर कस्बे स्थित चौक में सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक और मौजूदा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता सर्वेश सिंह ‘सीपू’ (35) तथा उनके घर किसी काम से आए नारद राय (40) को अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के सामने गोली मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) राजकुमार विश्वकर्मा ने लखनऊ में बताया कि वारदात की सूचना मिलने पर बड़ी तादाद में लोग जीयनपुर कस्बे पहुंच गए और थाने पर हमला कर दिया। उग्र भीड़ ने थाने में कई पुलिसकर्मियों से राइफलें छीन लीं, पथराव किया और थाने में आग लगाने की कोशिश की। इसके अलावा पुलिस के दो वज्र वाहन और छह मोटरसाइकिलें फूंक डालीं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने हिंसा पर उतारू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए उस पर गोलियां चलाईं। स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश की जा रही है।
सर्वेश सिंह वर्ष 2002 में सगड़ी सीट से सपा के विधायक चुने गए थे। पार्टी महासचिव अमर सिंह के सपा से रिश्ते खत्म होने पर सर्वेश सिंह ने बसपा का दामन थाम लिया और मायावती ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें आजमगढ़ सदर सीट से चुनाव लड़ाया था, जिसमें वह सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद के हाथों पराजित हो गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं