विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2025

पूर्व कैबिनेट सचिव राजीव गौबा नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त

अधिसूचना में कहा गया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजीव गौबा को नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक, उन्हीं नियमों और शर्तों पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

पूर्व कैबिनेट सचिव राजीव गौबा नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त

पूर्व कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को मंगलवार को नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया. एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. झारखंड कैडर के 1982 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी गौबा 2019 से अगस्त 2024 तक पांच साल तक देश के शीर्ष नौकरशाह रहे.

अधिसूचना में कहा गया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजीव गौबा को नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक, उन्हीं नियमों और शर्तों पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्यों पर लागू हैं.

गौबा केंद्रीय गृह सचिव, शहरी विकास मंत्रालय में सचिव और झारखंड के मुख्य सचिव के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com