केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा को बुधवार को अगला कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल दो साल का होगा. झारखंड कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी गौबा शुरू में कैबिनेट सचिवालय में विशेष कार्याधिकारी के तौर पर काम संभालेंगे और बाद में मौजूदा कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा की जगह देश के टॉप ब्यूरोक्रेट की जिम्मेदारी लेंगे. एक सरकारी आदेश के अनुसार, ‘‘कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कैबिनेट सचिव के तौर पर राजीव गौबा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उनका कार्यकाल 30 अगस्त 2019 से दो साल या अगले आदेश, जो भी पहले हो, तक होगा.''
कांग्रेस ने पी चिदंबरम का किया बचाव तो BJP ने कहा - 'शर्मनाक'
आदेश के मुताबिक, ‘‘कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने राजीव गौबा की कैबिनेट सचिवालय में विशेष कार्याधिकारी के तौर पर नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है. वह कार्यभार संभालने से लेकर कैबिनेट सचिव का पद संभालने तक इस पद पर रहेंगे.''
प्रधानमंत्री मोदी ने जाम्बिया के राष्ट्रपति से की वार्ता: रक्षा, खनन, कारोबारी सहयोग पर जोर
इसके अलावा अजय कुमार को नया रक्षा सचिव बनाया गया है. अजय 1985 बैच के केरल काडर के आईएएस अधिकारी हैं. वे रक्षा संजय मित्रा की जगह लेंगे, जो दो साल से अधिक समय से रक्षा सचिव थे. इस साल जून में कार्यकाल के पूरा होने पर उन्हें तीन महीने का विस्तार दिया गया था. वहीं सुभाष चंद्र को रक्षा उत्पादन सचिव नियुक्त किया गया है. 1986 बैच के आईएएस अधिकारी सुभाष चंद्रा कर्नाटक काडर से हैं. साथ बृज कुमार अग्रवाल को सचिव लोकपाल नियुक्त हुए हैं. वह 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और हिमाचल प्रदेश काडर से हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं