विज्ञापन

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सपरिवार किया ताजमहल का दीदार, यात्रा को बताया शानदार

ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस बाजपेयी ने बताया कि आगरा के दो दिवसीय दौरे पर आये ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सुनक ने पहले दिल अपने परिवार के साथ ताजमहल परिसर का भ्रमण किया.

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सपरिवार किया ताजमहल का दीदार, यात्रा को बताया शानदार
आगरा:

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शनिवार को अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. सुनक ने अपने परिवार के साथ ताजमहल परिसर का भ्रमण किया, जिसमें उनकी पत्नी अक्षता, बेटियां कृष्णा और अनुष्का और सास सुधा मूर्ति भी शामिल थीं.

ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस बाजपेयी ने बताया कि आगरा के दो दिवसीय दौरे पर आये ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सुनक ने पहले दिल अपने परिवार के साथ ताजमहल परिसर का भ्रमण किया.

Latest and Breaking News on NDTV

बाजपेयी ने बताया कि सुनक और उनकी पत्नी ने ताजमहल की विजिटर बुक पर भी टिप्पणी लिखी. वे करीब डेढ़ घंटे तक ताजमहल परिसर में मौजूद रहे.

Latest and Breaking News on NDTV

सुनक और उनके परिवार को ताजमहल घुमाने वाले गाइड शमशुद्दीन ने बताया कि सभी ने ताजमहल के इतिहास के बारे में कई सवाल किए. उन्होंने ताजमहल के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

Latest and Breaking News on NDTV

सहायक पुलिस आयुक्त (ताज सुरक्षा) अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल भ्रमण के दौरान ऋषि सुनक और उनके परिवार को पूरी सुरक्षा प्रदान की गई.

Latest and Breaking News on NDTV

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने ताजमहल के विजिटर बुक पर भी हस्ताक्षर किए. ऋषि सुनक ने ताजमहल की यात्रा के बारे में कहा कि यह वाकई एक शानदार यात्रा थी. दुनिया में कुछ ही जगहें ताजमहल की तरह एक दूसरे को जोड़ती हैं. हमारे बच्चे इसे कभी नहीं भूलेंगे. हम गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए बहुत आभारी हैं. हमारे पूरे परिवार के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव. धन्यवाद." उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी इस अनुभव को संजोया और लिखा, "युगों तक एक स्मृति".
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: