विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2022

Ford के चेन्नई प्लांट में 30 मई से कामकाज ठप, बेहतर मुआवजे की मांग को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर

यूनियन के एक पदाधिकारी ने बताया कि कुछ कर्मचारी यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर मराईमलाई नगर स्थित विशाल इकाई के अंदर धरना पर बैठे हैं, जबकि अन्य लोग संयंत्र के बाहर धरना दे रहे हैं. 

Ford के चेन्नई प्लांट में 30 मई से कामकाज ठप, बेहतर मुआवजे की मांग को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर
कर्मचारी संघ के एक अधिकारी के मुताबिक, सोमवार से इकाई में कोई उत्पादन नहीं हुआ है. (प्रतीकात्‍मक)
चेन्नई:

वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड (Ford) के चेन्नई संयंत्र (Chennai Plant) में दो हज़ार से अधिक कर्मचारी हड़ताल (Workers Strike) पर हैं जिससे 30 मई से संयंत्र में उत्पादन ठप है. सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, हड़ताल कर रहे कर्मचारी बेहतर वेतन की मांग कर रहे हैं. कर्मचारी यूनियन संघ के एक अधिकारी ने ''पीटीआई-भाषा'' से कहा ''हम सोमवार से हड़ताल पर हैं और तब से इकाई में किसी तरह का उत्पादन नहीं हुआ है. हमने बेहतर वेतन की मांग की है, जिसे प्रबंधन मानने को तैयार नहीं है.''

यूनियन के एक पदाधिकारी ने बताया कि कुछ कर्मचारी यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर मराईमलाई नगर स्थित विशाल इकाई के अंदर धरना पर बैठे हैं, जबकि अन्य लोग संयंत्र के बाहर धरना दे रहे हैं. 

WWE Video: लेडी रेस्लर्स की घमासान लड़ाई में पावरबम का इस्तेमाल, हैरान रह गए दर्शक

फोर्ड के एक प्रवक्ता ने ''पीटीआई-भाषा'' से कहा कि कि चेन्नई स्थित संयंत्र में सोमवार से उत्पादन रुकना 'दुर्भाग्यपूर्ण' है. 

Video: अमेरिकी Navy ने किया युद्धपोत पर बड़े धमाके का ट्रायल, समुद्र में आय़ा बड़ा भूकंप

एक कर्मचारी ने कहा कि प्रबंधन के साथ बातचीत बहुत धीमी गति से चल रही है. एक अन्य कर्मचारी के अनुसार, मुआवजे के रूप में 300 दिनों के भुगतान की मांग है, लेकिन प्रबंधन इस पर बातचीत कर कम का समझौता कर सकता है.

सिद्धू मूसे वाला के हत्यारों की 'खटारा कार' ही पुलिस को पहुंचा सकती है कातिलों तक | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com