विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2016

आप सरकार का एक साल पूरा होने पर लोगों के सुझाव सुनेंगे केजरीवाल और उनके मंत्री

आप सरकार का एक साल पूरा होने पर लोगों के सुझाव सुनेंगे केजरीवाल और उनके मंत्री
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दिल्ली में आप सरकार 14 फरवरी को एक साल पूरा करने जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनका मंत्रिमंडल उस दिन एक सार्वजनिक समारोह में जनता के सवाल और सुझाव सुनेगा। केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के सहयोगी मंत्री फोन पर भी सवाल सुनेंगे और समारोह में पिछले एक साल में हासिल उपलब्धियों के बारे में जनता को बताएंगे, अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। समारोह स्थल अभी तय नहीं हुआ है।
 
केजरीवाल ने ट्वीट किया, '14 फरवरी, रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच हमारी कैबिनेट फोन पर भी लोगों के सवाल और सुझाव सुनेगी।' मुख्यमंत्री ने एक और ट्वीट में लिखा, 'आम आदमी की सरकार 14 फरवरी को एक साल पूरा कर रही है। मेरी कैबिनेट एक साल में किये गये कामकाज का लेखाजोखा उस दिन जनता के सामने पेश करेगी।'

केजरीवाल ने उस दिन की तैयारी में कई विभागों को सख्त निर्देश दिये हैं कि उनकी उपलब्धियों के बारे में बताएं। गौरतलब है कि आप सरकार ने पहले 100 दिन की उपलब्धियों का बखान करने के लिए भी कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में इसी तरह का समारोह आयोजित किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com