
दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन में एक इमारत में भीषण आग लग गई. इस घटना में कई गाड़ियां जल गईं. घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास जारी है. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि आग की लपटें उठ रही हैं और भवन धू-धूकर जल रहा है.
बिल्डिंग में अचानक आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग ने कुछ ही मिनटों में भयानक रूप ले लिया और जिससे बिल्डिंग परिसर में खड़ी कई गाड़ियां भी जल गईं, घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
आग के कारण पूरा इलाका धूआं-धूआं हो गया, जिससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हुई. घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है, जो मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक अनारकली बिल्डिंग और डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स झंडेवालान में आग लगी है. आस-पास खड़ी कुछ गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई हैं. आग बुझाने का काम जारी है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में नोएडा सेक्टर 18 मार्केट में एक बिल्डिंग में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग मार्केट के कृष्णा अपरा प्लाजा में लगी. आग लगने पर जान बचाने के लिए कई लोगों के कॉम्पलेक्स के कूद गए. हालांकि, राहत की ये बात है कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. आग लगने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें कॉम्पलेक्स की सीढ़ियों पर आग की खतरनाक लपटें दिख रही है. इन सीढ़ियों से नीचे ही कूछ लोग खड़े नजर आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं