- महाराष्ट्र के भिवंडी में एक डाईंग कंपनी में शुक्रवार सुबह भीषण आग लगी .
- आग सुबह लगभग साढ़े नौ बजे लगी है. आग के कारण भारी नुकसान हुआ है.
- फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है.
महाराष्ट्र के भिवंडी में शुक्रवार को एक डाईंग कंपनी में भीषण आग लग गई. भिवंडी के सरवली एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित मंगल मूर्ती नीट डाईंग कंपनी जो कपड़े रंगने का काम करती है, उसमें ये आग सुबह 9:15 बजे के आसपास लगी है. सूचना मिलते ही भिवंडी, कल्याण-डोंबिवली और उल्हासनगर महानगरपालिकाओं से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं है और आग बुझाने का काम युद्धस्तर पर जारी है. फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
🔴 Watch LIVE |▶️चुनाव में 'बुर्का-पत्थर'...किसकी ओर वोटर?
— NDTV India (@ndtvindia) November 7, 2025
▶️सीमांचल में चुनावी रंग, घुसपैठ पर फुल जंग!
▶️वोटिंग का दूसरा राउंड, कौन जीतेगा बैटल ग्राउंड? @manogyaloiwal https://t.co/NunHHOhp50
हादसे की जानकारी देते हुए भिवंडी निज़ामपुर नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख साकिब खरबे ने बताया कि दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं, जबकि ठाणे और कल्याण जैसे इलाकों से और गाड़ियां बुलाई गई हैं. उन्होंने आग को "भीषण" बताया. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए अभियान जारी है और आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं