अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के खिलाफ धोखाधड़ी केस में एफआईआर दर्ज की है। गुलबर्ग सोसायटी के कुछ दंगा पीड़ितों ने तीस्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि तीस्ता को दंगा पीड़ितों के लिए विदेशों से चंदा मिला था, लेकिन उसका इस्तेमाल उस काम के लिए नहीं किया गया।
गुलबर्ग सोसाइटी के निवासियों से आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक बताया है कि दंगा पीड़ितों को आर्थिक मदद देने मकानों के पुनर्निर्माण और गुलबर्ग सोसायटी को संग्रहालय बनाने के लिए देश की और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने चंदा दिया है। एक एकाउंट में 63 लाख और ट्रस्ट के दूसरे एकाउंट में 88 लाख रुपये जमा कराए गए, लेकिन वह पैसे सोसायटी के लोगों को नहीं दिए गए।
गुलबर्ग सोसाइटी के 12 दंगा पीड़ितों ने करीब एक साल पहले इसकी शिकायत की थी जिसके बाद अब पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच को जांच करने के आदेश दिए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं