विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2023

भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग पर एयरफोर्स की मदद से पाया गया काबू

सतपुड़ा भवन की सभी मंज़िलों पर आग पर क़ाबू पा लिया गया है, पर छठी मंज़िल पर अभी भी धुआं निकल रहा है. जिसे काबू में करने में फायरफाइटर्स को 2 घंटे का समय लग सकता है.

सतपुड़ा भवन

भोपाल:

भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालयों वाले ‘सतपुड़ा भवन' में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. दरअसल सतपुड़ा भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई थी. इस भवन में कई सरकारी विभागों के कार्यालय हैं. भवन की आग बुझाने के लिए भारतीय वायु सेना और स्थानीय अधिकारियों ने मिलकर लगभग 14 घंटे का लंबा ऑपरेशन चलाया. सभी मंज़िलों पर आग पर क़ाबू पा लिया गया है, पर छठी मंज़िल पर अभी भी धुआं निकल रहा है. जिसे काबू में करने में फायरफाइटर्स को 2 घंटे का समय लग सकता है.

इमारत को समय रहते खाली करा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ.भारतीय वायु सेना के विमान एएन-52 और एमआई-15 हेलिकॉप्टर भी रात में बुझाने के अभियान में शामिल हुए और ऊपर से बाल्टियों का उपयोग करके पानी डाला. सूत्रों ने कहा कि आग शाम करीब चार बजे सरकारी भवन की तीसरी मंजिल से लगी, जहां ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट का क्षेत्रीय कार्यालय स्थित है. आग तीसरी मंजिल से ऊपरी तीन मंजिलों तक तेजी से फैल गई थी. जैसे ही आग एयर कंडीशनर और कुछ गैस सिलेंडरों के संपर्क में आई, तब कई विस्फोट हुए.

सूत्रों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय सहित वहां स्थित सभी कार्यालयों में आग लग गई, जहां फाइलें नष्ट हो गई हैं. एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को आग के बारे में अवगत कराया था और इसे बुझाने के लिए सहायता मांगी थी.

ये भी पढ़ें : बिपरजॉय 'बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदला, 7500 लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए, 10 बड़ी बातें

ये भी पढ़ें : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 25 जून की आधी रात तक बंद रहेगा, जानिए- क्‍या है वजह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com