बाबा रामदेव ने केंद्र सरकार पर काले धन को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि देश में आ रहा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश  काले धन की चाबी है। अगर सरकार इसका मूल स्रोत बता दे, तो देश में 80 प्रतिशत काले धन का पता लग जाएगा।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        योग गुरु बाबा रामदेव ने केंद्र सरकार पर काले धन को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि देश में आ रहा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) काले धन की चाबी है। अगर सरकार इसका मूल स्रोत बता दे, तो देश में 80 प्रतिशत काले धन का पता लग जाएगा।
उन्होंने एक कागज दिखाते हुए कहा कि देश में 20 लाख करोड़ रुपये का विदेशी निवेश हुआ है, तो सरकार बताए कि इसका स्रोत क्या है। उन्होंने संसद मार्ग पर आंदोलन की अगुआई करते हुए कहा, एफडीआई की चाबी से ही काले धन की वापसी का रास्ता खुलेगा।
रामदेव ने आईपीएल टूर्नामेंट को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आईपीएल में भी काला धन शामिल है, जहां लड़के-लड़कियां डांस करते हैं। योगगुरु ने कहा कि आईपीएल में सुरा-सुंदरी का खेल होता है और यहां खिलाड़ियों को काले धन से खरीदा जाता है। उन्होंने कहा कि यह काला धन देश के विकास में लगता तो देश की यह दशा नहीं होती और गरीबी, नक्सलवाद, माओवाद तथा आतंकवाद जैसी समस्याएं भी नहीं पनपतीं।
                                                                        
                                    
                                उन्होंने एक कागज दिखाते हुए कहा कि देश में 20 लाख करोड़ रुपये का विदेशी निवेश हुआ है, तो सरकार बताए कि इसका स्रोत क्या है। उन्होंने संसद मार्ग पर आंदोलन की अगुआई करते हुए कहा, एफडीआई की चाबी से ही काले धन की वापसी का रास्ता खुलेगा।
रामदेव ने आईपीएल टूर्नामेंट को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आईपीएल में भी काला धन शामिल है, जहां लड़के-लड़कियां डांस करते हैं। योगगुरु ने कहा कि आईपीएल में सुरा-सुंदरी का खेल होता है और यहां खिलाड़ियों को काले धन से खरीदा जाता है। उन्होंने कहा कि यह काला धन देश के विकास में लगता तो देश की यह दशा नहीं होती और गरीबी, नक्सलवाद, माओवाद तथा आतंकवाद जैसी समस्याएं भी नहीं पनपतीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        बाबा रामदेव, अनशन पर रामदेव, Baba Ramdev, Ramdev On Fast, काले धन पर रामदेव का आंदोलन, Ramdev's Movement Against Black Money
                            
                        