विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

'मुझे तो युवराज ने एक कुर्ता तक नहीं दिया, डेरे को कारें दे आया' : पिता योगराज सिंह

'मुझे तो युवराज ने एक कुर्ता तक नहीं दिया, डेरे को कारें दे आया' : पिता योगराज सिंह
युवराज सिंह और हेजल कीच (फाइल फोटो)
हाल में युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी बेहद चर्चा का विषय रही. उनके पिता के शिरकत करने या नहीं करने का मामला भी सुर्खियों में रहा. अब पिता योगराज सिंह ने युवराज से अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्‍होंने निशाना साधते हुए कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि पढ़े-लिखे लोग इन साधुओं और डेरों के पीछे भागते हैं. हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि इस पर वह किसी अन्‍य के लिए तो नहीं बोल सकते क्‍योंकि मेरा खुद का परिवार ऐसा कर रहा है. दरअसल युवराज और उनकी मां शबनम सिंह एक डेरे और धार्मिक गुरू में आस्‍था रखते हैं.

उनके मुताबिक वह केवल ईश्‍वर में यकीन करते हैं और किसी धार्मिक गुरू में उनकी कोई आस्‍था नही है. वह हेजल कीच का नाम बदलकर गुरबसंत किए जाने के भी खिलाफ हैं. युवराज से खफा योगराज ने कहा कि उन्‍होंने अपने बेटे को क्रिकेट खेलना सिखाया लेकिन उसने आज तक मुझे एक कुर्ता भी नहीं दिया जबकि डेरे को कारें दे रहा है.

युवराज सिंह और हेजल कीच के हनीमून की तस्वीरें सामने आईं, आप भी देखिए
युवराज-हेजल का पोस्ट वेडिंग संगीतः जब विराट कोहली ने दूल्हे को गिरने से बचाया

इसके साथ ही सवालिया लहजे में योगराज ने कहा, मैं युवराज से पूछना चाहता हूं कि क्‍या बाबा ने उसे क्रिकेट खेलना सिखाया? क्‍या उसने उसके कैंसर का इलाज किया है?

दरअसल इस मामले पर युवराज सिंह ने कहा है कि वे बाबा के आर्शीवाद की वजह से ही दोबारा मैदान में लौटने में कामयाब हो सके. उल्‍लेखनीय है कि युवराज और हेजल की शादी 30 नवंबर को हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, योगराज सिंह, हेजल कीच, युवराज सिंह और हेजल कीच, युवराज सिंह की शादी, क्रिकेटर युवराज सिंह, Yuvraj Singh, Yograj Singh, Hazel Keech, Yuvraj Singh And Hazel Keech, Yuvraj Singh Wedding, Cricketer Yuvraj Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com