विज्ञापन
This Article is From May 28, 2016

राष्ट्रगान के दौरान फोन पर बात करने की वजह से विवादों में घिरे फारूक अब्दुल्ला

राष्ट्रगान के दौरान फोन पर बात करने की वजह से विवादों में घिरे फारूक अब्दुल्ला
कोलकाता: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला उस वक्त विवाद से घिर गए, जब ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान बजने के दौरान वह फोन पर बात करते हुए कैमरे में कैद हो गए।

शपथ ग्रहण के समारोह स्थल पर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव वासुदेव बनर्जी ने सभी से राष्ट्रगान के लिए खड़े होने के लिए आग्रह किया। जब लोग राष्ट्रगान के लिए सावधान की मुद्रा में खड़े थे, तब यह नजर आया कि नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला फोन पर बातचीत कर रहे हैं। उनके बगल में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद खड़े थे।

देखें वीडियो-
इस मामले पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने कहा, 'मैं नहीं जानती कि क्या हुआ। परंतु जब राष्ट्रगान होता है तो हमें सावधान की मुद्रा में खड़े होने चाहिए।'

ममता के शपथ ग्रहण समारोह में वित्तमंत्री अरुण जेटली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, द्रमुक नेता कनिमोई तथा कई अन्य शामिल हुए।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फारूक अब्दुल्ला, राष्ट्रगान, ममता बनर्जी का शपथग्रहण, लालू प्रसाद यादव, Farooq Abdullah, National Anthem, Mamata Swearing-in Ceremony