विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2021

उग्र हुए किसान, ट्रैक्टरों पर सवार होकर घुसे लाल किले में

जानकारी के मुताबिक, आईटीओ (ITO) पर अब हालात काबू में आ गए हैं. किसान ट्रैक्टर लेकर आईटीओ से रेड फोर्ट की तरफ रवाना हो रहे हैं.

ट्रैक्टर पर सवार किसान लाल किले में घुसे

नई दिल्ली:

केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन ने मंगलवार को उग्र रूप ले लिया. गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर मार्च के दौरान जमकर बवाल किया और तय रूट से हटकर सेंट्रल दिल्ली में दाखिल हो गए. इसी बीच, किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर लाल किले में घुस गए. भारी संख्या में ट्रैक्टर लाल किला पहुंच चुके हैं. किसान लाल किले के मैदान में जमे हुए हैं. लाल किले पर पुलिस बल मौजूद हैं. हालांकि, पुलिस बल ने किसानों के खिलााफ अब तक यहां कोई बल प्रयोग नहीं किया है.  

पुलिस दिल्ली में बवाल कर रहे किसानों को रोकने की कोशिश कर रही है. इस दौरान, कई जगहों पर किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई. पुलिस ने आईटीओ पर उग्र प्रदर्शकारियों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज भी किया.

किसान की ट्रैक्टर परेड शुरू होने के कुछ घंटों बाद दोपहर में लाल किले में 20 से ज्यादा ट्रैक्टर घुस गए. प्रदर्शनकारी किसान हाथों में तिरंगा झंडा लिया नारेबाजी करते हुए दिखे. जानकारी के मुताबिक, आईटीओ (ITO) पर अब हालात काबू में आ गए हैं. किसान ट्रैक्टर लेकर आईटीओ से रेड फोर्ट की तरफ रवाना हो रहे हैं. जिसकी वजह से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर समेत किसान लाल किले पर पहुंच गए हैं. हालांकि, आईटीओ में किसान अभी मौजूद हैं.

गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए किसानों को राजपथ पर परेड हो जाने के बाद ट्रैक्टर मार्च निकालने की इजाजत दी गई थी. हालांकि, परेड शुरू होने से पहले ही दिल्ली के बॉर्डर पर सुबह आठ बजे से किसान जुटना शुरू हो गए थे. हजारों प्रदर्शनकारी किसान पैदल ही राष्ट्रीय राजधानी में घुस गए. किसानों ने सेंट्रल दिल्ली के आईटीओ में एक पुलिस बस को हाईजैक कर लिया और जमकर बवाल काटा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com