विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2020

"किसानों की शहादत के बावजूद नहीं पसीजा सरकार का दिल" : प्रदर्शनकारियों की मौत पर कांग्रेस का केंद्र पर वार

Rahul Gandhi: कृषि कानूनोें के खिलाफ किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. कड़ाके की ठंड में किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. कांग्रेस ने 11 किसानों की मौत होने का दावा करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है.

"किसानों की शहादत के बावजूद नहीं पसीजा सरकार का दिल" : प्रदर्शनकारियों की मौत पर कांग्रेस का केंद्र पर वार
Rahul Gandhi on Farmers Protest: किसान आंदोलन: कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को दावा किया कि केंद्रीय कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पिछले कुछ दिनों में 11 किसानों की मौत हो गई और इसके बाद भी केंद्र की भाजपा सरकार का दिल नहीं पसीज रहा. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘कृषि क़ानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी?'' 

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इसी खबर का उल्लेख करते हुए दावा किया, ‘‘पिछले 17 दिनों में 11 किसान भाईयों की शहादत के बावजूद निरंकुश मोदी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा.'' उन्होंने यह सवाल भी किया, ‘‘सरकार अब भी अन्नदाताओं नहीं, अपने धनदाताओं के साथ क्यों खड़ी है? देश जानना चाहता है - “राजधर्म” बड़ा है या “राजहठ”?''

mgh3on

कांग्रेस के दोनों नेताओं ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक, दिल्ली के निकट चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पिछले कुछ दिनों में बीमार होने के बाद 11 किसानों की मौत हो चुकी है.  

वीडियो: दिल्ली-जयपुर हाइवे जाम करेंगे किसान

  

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com