विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2015

किसान आत्महत्या : अरुण जेटली ने कृषि मंत्री का किया बचाव

किसान आत्महत्या : अरुण जेटली ने कृषि मंत्री का किया बचाव
वित्तमंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: किसानों की आत्महत्या के कारणों में प्रेम प्रसंग का जिक्र आने को लेकर विवादों में आये कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के बचाव में उतरे वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के कार्यकाल में दिए गए लिखित जवाब आज दिखाए जिसमें किसानों की आत्महत्या के विभिन्न कारणों में ‘प्रेम प्रसंग’ को भी एक वजह बताया गया है।

जेटली ने मार्च 2012 और फरवरी 2014 में संसद के दोनों सदनों में दिए गए चार जवाब अपने ट्वीट के साथ जारी किए हैं जिसमें लिखा है, ‘‘किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर संप्रग सरकार के कार्यकाल में संसद में दिए गए जवाब।’’

देश में किसानों की आत्महत्या जैसे संवेदनशील मुद्दे पर कल संसद में दिए गए जवाब में कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह विपक्ष के निशाने पर आ गए। जवाब में किसानों की आत्महत्या के लिए अन्य कारणों के साथ साथ प्रेम प्रसंग और नपुंसकता जैसे कारण भी गिनाए गए थे।

जेटली ने 30 मार्च 2012 को तत्कालीन कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री चरण दास महंत द्वारा दिए गए लिखित जवाब में आत्महत्या के कारणों की सूची में ‘प्रेम प्रसंग’ को उजागर किया है। दूसरा जवाब 2 फरवरी 2013 का है जब शरद पवार कृषि मंत्री थे। उसमें भी किसानों की आत्महत्या के लिए ‘प्रेम प्रसंग’ के साथ साथ बेरोजगारी, संपत्ति विवाद, दिवालिया होना, गरीबी, कमजोरी, नपुंसकता, दहेज सहित कई कारण गिनाए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में रिया चक्रवर्ती, भारती और उनके पति को नोटिस
किसान आत्महत्या : अरुण जेटली ने कृषि मंत्री का किया बचाव
सोमनाथ मंदिर के पास बुलडोजर चलाने का मामला पहुंचा SC, अवमानना याचिका दाखिल
Next Article
सोमनाथ मंदिर के पास बुलडोजर चलाने का मामला पहुंचा SC, अवमानना याचिका दाखिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com