सरकारी गली में भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. यह मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके है. जानकारी के मुताबिक, बीते गुरुवार की रात दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले और दोनों ही तरफ से जमकर पत्थरबाजी भी हुई. इस झगड़े में एक पक्ष के दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार पर भी कर लिया है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कैसे लोग एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. कोई लाठी से वार कर रहा है तो कोई पत्थर से. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स को सिर पर चोट लगती है.
भैंस बांधने को लेकर विवाद
पीड़ित के मुताबिक, उनको पानी के लिए कनेक्शन लेना था, लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने भैंस हटाने से मना कर दिया और उनके ऊपर हमला बोल दिया, जिसमे उनके पक्ष के दो लोगों को गंभीर छोटे आई हैं. उन्होंने बताया की पुलिस उनका साथ ना देकर दूसरे पक्ष के दबाव में उल्टा उनको ही दोषी बता रही है.
आदर्श नगर बल्लभगढ़ के थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस पक्ष को चोट लगी है उनकी शिकायत और मेडिकल के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली गई है, आगामी कार्रवाई जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं