विज्ञापन

डॉक्टर-मरीज गले मिले, एक-दूसरे से माफी मांगी और...खत्म हो गया IGMC शिमला मारपीट विवाद, देखें VIDEO

राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में डॉक्टर और मरीज के बीच हुई मारपीट का मामला, जिसने देशभर की सुर्खियों में जगह बनाई थी, अब पूरी तरह शांत हो गया है.

डॉक्टर-मरीज गले मिले, एक-दूसरे से माफी मांगी और...खत्म हो गया IGMC शिमला मारपीट विवाद, देखें VIDEO
  • शिमला के IGMC में डॉक्टर राघव नरूला और मरीज अर्जुन पंवार के बीच हुई मारपीट का विवाद शांत हो गया है
  • दोनों पक्षों ने अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए एक-दूसरे से माफी मांग ली और विवाद को समाप्त कर दिया है
  • डॉक्टर राघव नरूला ने कहा कि दोनों तरफ से गलती हुई थी और अब सभी पुराने गिले-शिकवे खत्म हो गए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में डॉक्टर और मरीज के बीच हुई मारपीट का मामला, जिसने देशभर की सुर्खियों में जगह बनाई थी, अब पूरी तरह शांत हो गया है. विवाद के केंद्र में रहे डॉक्टर राघव नरूला और मरीज अर्जुन पंवार ने पुरानी बातों को भुलाकर एक-दूसरे से माफी मांग ली है.

दोनों तरफ से हुई थी गलती

समझौते के बाद मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर राघव नरूला ने कहा कि उस समय जो कुछ भी हुआ, उसमें दोनों तरफ से गलती हुई थी. उन्होंने बताया, "अब जब हमारे बीच समझौता हो गया है, तो सभी गिले-शिकवे दूर हो चुके हैं. हम दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर सॉरी कह दिया है और अब सब ठीक है."

मरीज ने भी जताई संतुष्टि

वहीं, दूसरी ओर मरीज अर्जुन पंवार ने भी इस विवाद को खत्म करने की पुष्टि की. उन्होंने कहा, "डॉक्टर ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली है और मैंने भी मामला खत्म करने का फैसला किया है. उस वक्त क्या और कैसे हुआ, अब मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. जब माफी मांग ली गई है, तो मामला यहीं खत्म हो जाता है."

Latest and Breaking News on NDTV

सुर्खियों में रहा था यह विवाद

गौरतलब है कि अस्पताल परिसर में हुई इस मारपीट का वीडियो और खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, जिससे अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे थे. रेजिडेंट डॉक्टर्स और मरीज के परिजनों के बीच उपजे इस तनाव के कारण अस्पताल का माहौल काफी गरमा गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com