विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2023

स्वतंत्रता दिवस परेड स्थल से सेना का नकली जवान पकड़ा गया, पूछताछ जारी

पुलिस ने बताया कि प्रेस के लिए निर्धारित स्थान पर कुछ सुरक्षा अधिकारियों की नजर उसपर पड़ी और उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक वह बार-बार अपना चेहरा ढक रहा था जिससे संदेह पैदा हुआ.

स्वतंत्रता दिवस परेड स्थल से सेना का नकली जवान पकड़ा गया, पूछताछ जारी
फाइल फोटो

ओडिशा के पुरी जिले में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस परेड के स्थल पर सेना के एक नकली जवान को पकड़ा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि सैनिक की वर्दी में यह व्यक्ति तलबानिया परेड ग्राउंड पर उस समय आ गया जब स्वतंत्रता दिवस समारोह चल रहा था.

पुलिस ने बताया कि प्रेस के लिए निर्धारित स्थान पर कुछ सुरक्षा अधिकारियों की नजर उसपर पड़ी और उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक वह बार-बार अपना चेहरा ढक रहा था जिससे संदेह पैदा हुआ और मौक पर तैनात अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया.

पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति पुरी के कुंभारपाडा का रहने वाला है लेकिन उसकी मंशा अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है. उसने कहा कि मामले की जांच चल रही है.अधिकारियों के अनुसार जिले के कृष्णप्रसाद प्रखंड में मालेश्वरी प्रोजेक्ट्स प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रफुल्ल चंद्र साहू तिरंगा फहराने के बाद बेहोश हो गये और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

उन्होंने बताया कि डॉक्टरों को संदेह है कि प्रधानाचार्य को दिल का दौरा पड़ा था और अब उनका इलाज चल रहा है.भद्रक जिले के बासुदेवपुर नगरपालिका क्षेत्र में अटल बिहारी उच्च विद्यालय के पांच विद्यार्थी स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान बीमार पड़ गये. पुलिस का कहना है कि अत्यधिक गर्मी और उमस के कारण इन बच्चों की तबीयत खराब हो गयी. अधिकारियों के मुताबिक इन विद्यार्थियों को एक स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और अब उनकी स्थिति स्थिर है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com