विज्ञापन
This Article is From May 15, 2023

2016 से अदाणी ग्रुप की जांच का आरोप 'तथ्यात्मक रूप से निराधार' : SC में बोली SEBI

SEBI के हलफ़नामे में कहा गया है कि वर्ष 2016 से अदाणी समूह की जांच किए जाने की बात पूरी तरह निराधार है, और पिछली जांच में जो 51 कंपनियां शामिल थीं, उनमें अदाणी समूह की कोई भी सूचीबद्ध कंपनी शामिल नहीं है.

2016 से अदाणी ग्रुप की जांच का आरोप 'तथ्यात्मक रूप से निराधार' : SC में बोली SEBI
नई दिल्ली:

बाज़ार नियामक प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि SEBI द्वारा वर्ष 2016 से अदाणी समूह की जांच किए जाने का आरोप 'तथ्यात्मक रूप से निराधार' है. SEBI ने इस मामले में 'वक्त से पहले और गलत निष्कर्ष' निकालने के ख़िलाफ़ आगाह भी किया.

SEBI ने शीर्ष कोर्ट में दाखिल एफ़िडेविट में कहा कि उसने 51 कंपनियों की वैश्विक डिपॉजिटरी रसीद (GDR) जारी करने की जांच की थी और अदाणी समूह की कोई भी सूचीबद्ध कंपनी इन 51 कंपनियों में शामिल नहीं थी.

SEBI ने एफ़िडेविट उस याचिका के जवाब में दाखिल किया है, जिसमें दावा किया गया था कि SEBI वर्ष 2016 से ही अदाणी समूह की जांच कर रहा है, इसलिए नियामक को मामले की जांच के लिए छह महीने के कार्यकाल विस्तार नहीं दिया जाना चाहिए.

SEBI का सुप्रीम कोर्ट में जवाबी हलफनामा

  • सेबी द्वारा पहले की गई जांच 51 भारतीय सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा ग्लोबल डिपॉजिटरी रसीदें (GDR) जारी करने से संबंधित है, जिसके संबंध में जांच की गई थी
  • अदाणी समूह की कोई भी सूचीबद्ध कंपनी उपरोक्त 51 कंपनियों का हिस्सा नहीं थी
  • यह तथ्यात्मक रूप से निराधार है कि SEBI वर्ष 2016 से अदाणी की जांच कर रहा है
  • न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता (MPS) मानदंडों की जांच के संदर्भ में, SEBI पहले ही 11 विदेशी नियामकों से बहुपक्षीय समझौता ज्ञापन (MOU) के तहत प्रतिभूति आयोगों के अंतरराष्ट्रीय संगठन (IOSCO) के साथ संपर्क कर चुका है
  • इन नियामकों से जानकारी के लिए विभिन्न अनुरोध किए गए थे
  • विदेशी नियामकों के लिए पहला अनुरोध 6 अक्टूबर, 2020 को किया गया था
  • हिंडनबर्ग रिपोर्ट में संदर्भित 12 लेन-देन से संबंधित जांच के संबंध में, प्रथम दृष्टया नोट किया गया कि ये लेनदेन अत्यधिक जटिल हैं और कई उप लेन-देन भी हैं
  • इन लेनदेन की कड़ी जांच के लिए डेटा / सूचना के मिलान की आवश्यकता होगी
  • कई घरेलू और साथ ही अंतरराष्ट्रीय बैंकों से बैंक स्टेटमेंट सहित विभिन्न स्रोतों से जानकारी, लेन-देन में शामिल On-Shore और Off-Shore संस्थाओं के वित्तीय विवरण और अन्य सहायक दस्तावेजों के साथ संस्थाओं के बीच अनुबंध और समझौते यदि हों, तो देखने होंगे
  • इसके बाद, निर्णायक निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले विभिन्न स्रोतों से प्राप्त दस्तावेजों का विश्लेषण करना होगा

SEBI का कहना है कि सेबी द्वारा दायर 6 महीने के समय के विस्तार के लिए आवेदन का उद्देश्य निवेशकों और प्रतिभूति बाजार के हित को ध्यान में रखते हुए न्याय की पूर्ति सुनिश्चित करना है, क्योंकि रिकॉर्ड पर पूर्ण तथ्यों की सामग्री के बिना मामले का कोई भी गलत या समय से पहले निष्कर्ष न्याय के उद्देश्य को पूरा नहीं करेगा, इसलिए कानूनी रूप से अस्थिर होगा.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com