लोकसभा चुनाव के नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया है, साथ ही एग्जिट पोल और राजनीतिक विश्लेषकों की बातों को भी नतीजों ने झुठला दिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक न्यूजकार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई को कोयंबटूर के एक विशेष मतदान केंद्र पर सिर्फ एक वोट मिलता हुआ दिखाया गया है.
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए कई उपयोगकर्ताओं ने कोयंबटूर के लोगों का विश्वास जीतने में विफल रहने के लिए अन्नामलाई का मजाक उड़ाया है.
X हैंडल @SurrbhiM उन कई लोगों में से एक हैं जिन्होंने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई को एक बूथ पर 1 वोट मिला. मीडिया ने यह भी बताया कि वह भविष्य में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं." (आर्काइव लिंक)
कई अन्य लोगों ने भी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे आप यहां और यहां देख सकते हैं.
फैक्ट चैक
वायरल लेटर की रिवर्स इमेज सर्च से पता चला कि इसे तमिलनाडु बीजेपी युवा शाखा के सोशल मीडिया प्रभारी प्रवीण राज ने शेयर किया था और कहा था कि यह लेटर एडिट किया गया है.
அப்பன் பெயர் தெரியாதவன் தான் Morphing செய்வான்.
— Sanghi Prince 🚩 (@SanghiPrince) June 4, 2024
சரிடா உன் அப்பன் பெயர் என்ன ? 🤔 @SundarrajanG #400Paar #HBDAnnamalai #ElectionsResults #Annamalai https://t.co/FSMUZgZ8ty pic.twitter.com/P1cy2WrMxR
#ஒத்தவோட்டு @annamalai_k pic.twitter.com/YUlepC07mR
— G. Sundarrajan (@SundarrajanG) June 4, 2024
#ஒத்தவோட்டு @annamalai_k pic.twitter.com/YUlepC07mR
— G. Sundarrajan (@SundarrajanG) June 4, 2024
आगे जांच करने पर, हमने पाया कि यही तस्वीर सन न्यूज़ द्वारा एक्स पर साझा की गई थी, जिसमें कहा गया था कि कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र के लिए शुरुआती दौर की मतगणना के बाद डीएमके उम्मीदवार गणपति राजकुमार आगे चल रहे थे.
#JUSTIN | கோவை மக்களவை தொகுதி - முதல் சுற்று வாக்கு எண்ணிக்கை
— Sun News (@sunnewstamil) June 4, 2024
திமுக வேட்பாளர் கணபதி ராஜ்குமார் முன்னிலை
LIVE: https://t.co/IYLB7vRh3F#SunNews | #ElectionResults2024 | #மக்கள்தீர்ப்பு2024 | #ElectionResultsWithSunNews pic.twitter.com/QuJ1Yr7ltc
सन न्यूज द्वारा शेयर किए गए इस नोटिस में देखा जा सकता है कि अन्नामलाई को बूथ 'BCUAF 07464' में 101 वोट मिले हैं.
वायरल तस्वीर की सन न्यूज़ द्वारा साझा की गई तस्वीर से तुलना करने पर पता चलता है कि दोनों तस्वीरों के सभी तत्व एक जैसे हैं.
निष्कर्ष
तो इससे साफ हो जाता है कि कोयंबटूर के एक बूथ पर जिसमें के अन्नामलाई के लिए केवल एक वोट नजर आ रहा है, वो तस्वीर एडिटिड है.
(यह आर्टिकल मूल रूप से न्यूज़चेकर द्वारा प्रकाशित किया गया था, तथा शक्ति कलेक्टिव के भाग के रूप में एनडीटीवी द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं