विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2024

"इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष से अत्यंत चिंतित हैं" : भारत

India on Iran Israel Conflict: विदेश मंत्रालय ने कहा, "हम इजराइल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता से गंभीर रूप से चिंतित हैं. इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है."

"इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष से अत्यंत चिंतित हैं" : भारत
Iran Israel News (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत ने रविवार को कहा कि वह इजराइल और ईरान (Iran Israel Conflict) के बीच बढ़ते संघर्ष को लेकर अत्यंत चिंतित है. भारत ने साथ ही तनाव कम किये जाने की अपील की. ईरान ने एक अप्रैल को दमिश्क में अपने वाणिज्य दूतावास पर संदिग्ध इजराइली हवाई हमले के जवाब में इजराइल पर सैंकड़ों ड्रोन और मिसाइल दागी हैं.

विदेश मंत्रालय ने कहा, "हम इजराइल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता से गंभीर रूप से चिंतित हैं. इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है." मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "हम तनाव को तत्काल कम किये जाने, संयम बरतने, हिंसा से परहेज किये जाने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आग्रह करते हैं."

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत हालात पर करीब से नजर रखे हुए है. मंत्रालय ने कहा, "क्षेत्र में हमारे दूतावास भारतीय समुदाय के साथ संपर्क में हैं. यह जरूरी है कि क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनी रहे."

यह भी पढ़ें : 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com