विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2024

EXIT POLL में 'मोदी की गारंटी': BJP को किस राज्य में कितनी सीटें, देखिए पूरी लिस्ट

EXIT POLL के मुताबिक केंद्र की सत्ता में मोदी हैट-ट्रिक लगाकर नेहरू के रेकॉर्ड की बराबरी करने जा रहे हैं. पूरब में भगवा रंग कुछ और चढ़ेगा और दक्षिण में बीजेपी का कदम मजबूती से बढ़ेगा. जहां तक 400 पार की बात है तो यह भी मुमकिन है. जानिए कहां कितनी सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं...

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आए लगभग सभी एग्जिट पोल्स ने मोदी सरकार की वापसी की 'गारंटी' दी है. एग्जिट पोल्स में बीजेपी गठबंधन यानी एनडीए को 353 से 415 सीटें तक मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है. एग्जिट पोल्स के मुताबिक 10 साल बाद भी पीएम मोदी की प्रचंड लहर कायम है. उनकी लहर पर सवार एनडीए हर हाल में 2019 के अपने 350 पार के आंकड़े को तो पार करेगा ही करेगा. इस तरह मोदी हैट-ट्रिक के साथ नेहरू के रेकॉर्ड की बराबरी भी करेंगे.

एग्जिट पोल्स के निचोड़ NDTV पोल  ऑफ पोल्स के मुताबिक एनडीए 365 तक जा सकता है. इन चुनावी भविष्यवाणियों का लब्बोलुआब यह है कि बीजेपी पूरब और दक्षिण में अपने कदम मजबूती से बढ़ाएगी. बंगाल में तो भगवा रंग और गाढ़ा होने का अनुमान है. बीजेपी को यहां 19 से 31 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि उत्तर में उसको 2019 की तुलना में मामूली नुकसान होता दिख रहा है. दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, बिहार भगवा थोड़ा कम होने का आकलन इनमें किया गया है.

एग्जिट पोल्स के अनुमानों ने चुनाव के दौरान पीएम मोदी और अमित शाह के पूरब और दक्षिण में बीजेपी के मजबूती से बढ़ने के दावों पर भी मुहर लगाई है. पोल्स के मुताबिक गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक की कमी-बेशी बीजेपी पूरब और दक्षिण से पूरी करेगी. आंध्र में तो चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण के साथ बीजेपी की दोस्ती की पिक्चर सुपरहिट होती दिख रही है. ये पोल सर्वे अगर सही साबित हुए तो बीजेपी, टीडीपी और जन सेना तीनों मिलकर आंध्र में क्लीन स्वीप करेंगे.

लेकिन एक राज्य ऐसा भी है जहां मामला सबसे ज्यादा टक्कर का है. 4 जून को सबसे बड़ा सस्पेंस यहीं रहेगा. यह राज्य है महाराष्ट्र. बीजेपी-शिंदे की जोड़ी और उद्धव गुट के बीच मामला कांटे का है. 2019 में 48 में से 41 सीटों पर कब्जा करने वाले एनडीए की सीटें आधी हो सकती हैं. पोल्स के मुताबिक एनडीए इस बार 22 से 38 के बीच झूलता दिख रहा है.  

तमिलनाडु में द्रविड़ राजनीति का द ऐंड?

एग्जिट पोल के नतीजे अगर सही निकलते हैं तो यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि तमिलनाडु में क्या द्रविड़ राजनीति के दिन लदने वाले हैं. चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी को यहां अधिकतम 14 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. हिंदीभाषी राज्यों की पार्टी की छवि वाली बीजेपी ने तमिलनाडु में अगर 8-10 सीटों की रेखा भी खींच ले जाती है, तो यह पार्टी के ऐतिहासिक पन्नों में शुमार हो जाएगा. और पार्टी अखिल भारतीय पार्टी की छवि सही मायनों में पूरी हो जाएगी. इससे 1950 से जारी द्रविड़ पॉलिटिक्स के अस्तित्व पर भी सवाल उठ खड़े होंगे. इस जीत का कोई सही मायनों में हकदार रहेगा तो वह उनके प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई रहेंगे, जिन्होंने पदयात्राएं निकाल और जमीनी मुद्दों के बलबूते पार्टी के लिए जमीन तैयार की. वह खुद भी कोयंबटूर से चुनावी मैदान में हैं. हालांकि इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में उनके डीएके प्रत्याशी पी गणपति राजकुमार से चुनाव हार जाने की भविष्यवाणी की गई है.

खैर एग्जिट पोल्स के ये नतीजे कितने सही साबित होंगे, यह तो 4 जून को ही पता चलेगा. जानिए सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को किस राज्य में कितनी सीटों की भविष्यवाणी की गई है. 

UP Ka Exit Poll: यूपी में बीजेपी 2019 से आगे जाएगी  

यूपी (80 सीटें)बीजेपी+I.N.D.I.Aअन्य
एक्सिस-इंडिया टुडे64-678-120-1
सीवोटर-एबीपी62-665-17-
ईटीजी-टाइम्स नाउ69110
मेट्रिज-रिपब्लिक भारत69-746-110
चाणक्य-न्यूज 2461-756-180

Bihar Exit Poll News: बिहार में एनडीए की सीटें घटेंगी

बिहार (40 सीटें)बीजेपी+I.N.D.I.Aअन्य
एक्सिस-इंडिया टुडे29-337-100-2
सीवोटर-एबीपी34-383-5-
ईटीजी-टाइम्स नाउ3181
मेट्रिज-रिपब्लिक भारत32-372-70-1
चाणक्य-न्यूज 2432-400-80-1

Exit Poll 2024 West Bengal: बंगाल में ममता को झटका देगी बीजेपी 

पश्चिम बंगाल (42 सीटें)बीजेपी+I.N.D.I.Aअन्य
एक्सिस-इंडिया टुडे26-3111-140-2
सीवोटर-एबीपी23-2713-171-3
ईटीजी-टाइम्स नाउ21201
मेट्रिज-रिपब्लिक भारत21-2516-200-1
चाणक्य-न्यूज 2419-2912-220-2

महाराष्ट्र का EXIT POLL

महाराष्ट्र (48 सीटें)बीजेपी+I.N.D.I.Aअन्य
एक्सिस-इंडिया टुडे28-3216-200-2
सीवोटर-एबीपी22-2623-25-
ईटीजी-टाइम्स नाउ26220
मेट्रिज-रिपब्लिक भारत30-3613-190
चाणक्य-न्यूज 2428-3810-200

तमिलनाडु में चौंका रही BJP

तमिलनाडु (39 सीटें)बीजेपी+I.N.D.I.Aअन्य
एक्सिस-इंडिया टुडे2-433-370-2
सीवोटर-एबीपी0-237-39-
ईटीजी-टाइम्स नाउ3342
मेट्रिज-रिपब्लिक भारत0-335-380-1
चाणक्य-न्यूज 246-1424-330-2

कर्नाटक का EXIT POLL

कर्नाटक (28 सीटें)बीजेपी+I.N.D.I.Aअन्य
एक्सिस-इंडिया टुडे23-253-5-
सीवोटर-एबीपी23-253-5-
ईटीजी-टाइम्स नाउ2350
मेट्रिज-रिपब्लिक भारत19-235-80
चाणक्य-न्यूज 2420-280-80

गुजरात का EXIT POLL

गुजरात (26 सीटें)बीजेपी+I.N.D.I.Aअन्य
एक्सिस-इंडिया टुडे25-260-10
सीवोटर-एबीपी25-260-10
ईटीजी-टाइम्स नाउ2600
मेट्रिज-रिपब्लिक भारत24-260-20
चाणक्य-न्यूज 2424-260-20

EXIT POLL: राजस्थान में बीजेपी को नुकसान

राजस्थान (25 सीटें)बीजेपी+I.N.D.I.Aअन्य
एक्सिस-इंडिया टुडे16-195-71-2
सीवोटर-एबीपी21-232-4-
ईटीजी-टाइम्स नाउ1870
मेट्रिज-रिपब्लिक भारत22-240-30-1
चाणक्य-न्यूज 2419-250-40-2

आंध्र में TDP-BJP-जनसेना की लहर

आंध्र प्रदेश (25 सीटें)बीजेपी+I.N.D.I.Aअन्य
एक्सिस-इंडिया टुडे21-2302-4
सीवोटर-एबीपी21-2500-4
ईटीजी-टाइम्स नाउ11014
मेट्रिज-रिपब्लिक भारत19-2203-6
चाणक्य-न्यूज 2419-2500-6

ओडिशा का EXIT POLL

ओडिशा (21 सीटें)बीजेपी+I.N.D.I.Aअन्य
एक्सिस-इंडिया टुडे18-200-10-2
सीवोटर-एबीपी17-190-21-3
ईटीजी-टाइम्स नाउ1308
मेट्रिज-रिपब्लिक भारत9-120-17-10
चाणक्य-न्यूज 2413-192-60-2

केरल का EXIT POLL

केरल (20 सीटें)बीजेपी+I.N.D.I.Aअन्य
एक्सिस-इंडिया टुडे2-317-190
सीवोटर-एबीपी1-317-190
ईटीजी-टाइम्स नाउ1190
मेट्रिज-रिपब्लिक भारत0-116-200
चाणक्य-न्यूज 241-712-190

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com