विज्ञापन
Story ProgressBack
22 days ago
नई दिल्ली:

Lok Sabha Chunav Exit Poll 2024 LIVE Updates:  लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के सातों चरण के मतदान संपन्‍न हो गए. 543 लोकसभा सीटों के परिणाम ईवीएम में कैद हो गए हैं. अब लोगों को बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि देश में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है. क्‍या देश में तीसरी बार 'मोदी सरकार' आने वाली है या फिर कुछ उलटफेर होगा? विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' भी इस बार जीत का दावा कर रहा है. देश में अगली सरकार किसकी बनेगी, ये तो 4 जून को ही पता चल पाएगा, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के रिजल्‍ट (Exit Poll Results) सामने आ गए हैं. सभी चैनलों के Exit Poll के मुताबिक फिर से मोदी सरकार आ रही है, लेकिन एनडीए 400 पार जाती नहीं दिख रही है. एनडीटीवी के 'पोल ऑफ पोल्‍स' (Poll of Exit Polls) में भी सभी एग्जिट पोल्‍स का निचोड़ सामने आया है.

इन एग्जिट पोल्‍स के परिणामों से ये काफी कुछ साफ हो गया कि बीजेपी को इस बार कितनी सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन इस बार कितना कामयाब रहा है. एग्जिट पोल में राज्यवार सीटों का आकलन भी पेश किया गया है. इससे लगभग साफ हो गया है कि देश भर की जनता इस बार मतदान के जरिए क्‍या संदेश देना चाहती है? जनता का मूड इस बार क्‍या है? 

2019 में BJP ने मारी थी बाजी
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने उम्‍मीद से बेहतर प्रदर्शन किया था. तब बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, कांग्रेस की झोली में सिर्फ 52 सीटें ही आई थी. YRSCP और DMK को 23-23, तृणमूल कांग्रेस के खाते में 22 और शिवसेना को 18 सीटें आई थीं. वहीं जेडीयू को 16 सीटें, समाजवादी पार्टी को 5 सीटें और बीएसपी को 10 सीटें हासिल हुई थीं.

Delhi Exit Poll Results : दिल्‍ली में रंग नहीं लाई कांग्रेस-AAP की जुगलबंदी, BJP को फिर 7 में से 7 सीटें

Bihar EXIT POLL : बिहार में 'हो रहा है खेला', NDA को पहले से कम मिलती दिख रही हैं सीटें

Uttar Pradesh Exit Poll Results : यूपी की सभी 80 सीटों का एग्जिट पोल, मोदी-योगी की जोड़ी बना रही है इतिहास

Exit Poll 2024 LIVE Updates: Lok Sabha Chunav Exit Poll 2024 | Election 2024

Jun 02, 2024 05:57 (IST)
Link Copied

"4 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनेगी"

 जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने एग्जिट पोल पर कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ. मतदान एक पर्व की तरह मनाया गया. अलग-अलग एजेंसियों और चैनलों के सर्वे के मुताबिक भाजपा के नेतृत्व में NDA को भारी बहुमत मिल रहा है. देश की जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त विश्वास किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि 4 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनेगी."

Jun 02, 2024 03:01 (IST)
Link Copied

"यह आंकड़ा और बढ़ेगा"

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने एग्जिट पोल पर कहा कि यह एग्जिट पोल जनता का रुझान और भाजपा-NDA के अनुमान के नज़दीक पहुंचा है, निश्चित रूप से यह आंकड़ा और बढ़ेगा और 4 जून को NDA 400 पार करने वाला है. छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें जीतने का जो हमारा अनुमान है वह भी इस एग्जिट पोल में पूरा होता दिख रहा है.

Jun 02, 2024 02:09 (IST)
Link Copied

एग्जिट पोल पर गिरिराज सिंह ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एग्जिट पोल पर कहा कि PM मोदी की विश्वसनीयता और विपक्ष के असली चेहरे को लोग जान गए हैं. देश ने PM मोदी को स्वीकारा और 'खटाखट' 'फटाफट' करने वालों को वापस भेज दिया. बिहार में हम पिछले(लोकसभा चुनाव) नतीजे के करीब रहेंगे. यह कांग्रेस का नाटक है, वे 4 जून को भी यही कहेंगे कि EVM खराब है, ये जनता का फैसला नहीं है, ये EVM का फैसला है. उन्हें सिस्टम और देश के लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है.

Jun 02, 2024 01:46 (IST)
Link Copied

"एग्जिट पोल को सटीक नहीं मानना चाहिए"

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने एग्जिट पोल पर कहा कि एग्जिट पोल को सटीक नहीं मानना चाहिए क्योंकि फिर चुनाव का क्या मतलब रह गया. 2004 में भी इसी तरह के एग्जिट पोल दिखाए गए थे जो सटीक नहीं थे, 2004 और 2009 में भाजपा को एग्जिट पोल में बहुत ज्यादा सीटें दी गई थी. लेकिन वह सत्य से परे थी... 3 दिन बाद परिणाम आ जाएंगे."

Jun 01, 2024 22:36 (IST)
Link Copied

जनादेश में भरोसा करते हैं, एग्जिट पोल में नहीं : तृणमूल कांग्रेस

पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के बारे में एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों को खारिज करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि उसे जनादेश पर भरोसा है. अधिकतर एग्जिट पोल ने अनुमान जताया है कि राज्य में भाजपा को तृणमूल कांग्रेस से अधिक सीटें मिलेंगी. तृणमूल कांग्रेस के नेता शांतनु सेन ने दावा किया, ‘‘ज्यादातर एग्जिट पोल ने 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का अनुमान जताया था. लेकिन हम सभी जानते हैं कि वास्तविक परिणाम क्या थे - तृणमूल कांग्रेस ने दो-तिहाई बहुमत हासिल किया. हम ओपिनियन पोल या एग्जिट पोल पर नहीं, बल्कि जनादेश पर विश्वास करते हैं. तृणमूल कांग्रेस राज्य में 30 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतेगी.’’

Jun 01, 2024 22:09 (IST)
Link Copied

अभी तक के रुझान आनंददायी- एग्जिट पोल पर एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा अभियान चला था 'फिर एक बार मोदी सरकार' अभी तक के जो रुझान आ रहे हैं, वो अपने आप में अत्यंत आनंददायी है. यद्यपि एक बार रिजल्ट आने के बाद जो आनंद आता है, उसकी अलग बात रहती है. अभी रुझान आया है, चार तारीख को रिजल्ट भी आएगा.

Jun 01, 2024 22:02 (IST)
Link Copied

पूरा देश चाहता है कि मोदी तीसरी बार सरकार की बागडोर संभालें- एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त पर छत्तीसगढ़ के सीएम साय

प्रारंभ से ही लग रहा था कि पूरे देश का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिलेगा. पूरा देश चाहता है कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार सरकार की बागडोर संभालें. पूरे देश में वातावरण अच्छा था, छत्तीसगढ़ में भी सभी ग्यारह सीटें हम जीतने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री होने के नाते मैं भी कई प्रदेशों में प्रचार करने गया हूं, सभी जगह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बहुत अच्छा वातावरण था और आज जब एग्जिट पोल में भी एनडीए की बढ़त दिखा रहे हैं, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है.- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

Jun 01, 2024 21:31 (IST)
Link Copied

Jun 01, 2024 21:29 (IST)
Link Copied

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को होगा फायदा

एग्जिट पोल के अनुसार पश्चिम बंगाल में इस बार के चुनाव में बीजेपी को बड़ा फायदा होता दिख रहा है. पिछले चुनाव में बीजेपी को यहां 18 सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार बीजेपी को यहां 24 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि टीएमसी को 17 सीटें मिल सकती हैं.

Jun 01, 2024 21:28 (IST)
Link Copied

राजस्थान में बीजेपी को हो सकता है सीटों का नुकसान

एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में बीजेपी को 25 में से 22 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि इंडिया गठबंधन को यहां दो सीटें मिल सकती हैं.

Jun 01, 2024 21:27 (IST)
Link Copied

महाराष्ट्र में एनडीए को 33 सीटें

इस एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र में एनडीए को 33 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 15 सीटें मिल सकती हैं.

Jun 01, 2024 21:26 (IST)
Link Copied

गुजरात में सभी 26 सीटें बीजेपी के खाते में

चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में बताया है कि गुजरात के सभी सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं. इस पोल के अनुसार यहां की सभी 26 सीटों पर बीजेपी का कब्जा होने वाला है.

Jun 01, 2024 21:26 (IST)
Link Copied

हरियाणा में भी बीजेपी को नुकसान का अनुमान

हरियाणा की बात करें तो चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को यहां नुकसान होता दिख रहा है. 10 सीटों में से बीजेपी के खाते में 6 सीटें जाने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस को यहां चार सीटों पर जीत मिलने की संभावना है.

Jun 01, 2024 21:23 (IST)
Link Copied

मध्य प्रदेश में फिर लहराएगा भगवा

चाणक्या के पोल के अनुसार एमपी में बीजेपी को 29 सीटों में से सभी 29 सीटें मिलती दिख रही है. चाणक्य के अनुसार इंडिया गठबंधन को इस बार यहां एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान है. 

Jun 01, 2024 21:23 (IST)
Link Copied

झारखंड में एनडीए को 12 सीटें मिलने का अनुमान

चाणक्य एग्जिट पोल की मानें तो इस बार झारखंड में बीजेपी को 14 सीटों में से 12 सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं इंडिया गठबंधन सूबे में दो सीटें जीतती दिख रही है.

Jun 01, 2024 21:15 (IST)
Link Copied

दिल्ली में इंडिया गठबंधन के खाते में 1 से 2 सीटें

दिल्‍ली में इस बार पिछले दो लोकसभा चुनाव से बीजेपी को सभी 7 सीटें मिलने का 'सियासी रिवाज' टूट सकता है. एग्जिट पोल के रुझान कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं. कुछ एग्जिट पोल्‍स के रुझानों के मुताबिक, इस बार दिल्‍ली में इंडिया गठबंधन के खाते में 1 से 2 सीटें जा सकती हैं.

Jun 01, 2024 21:10 (IST)
Link Copied

Jun 01, 2024 21:08 (IST)
Link Copied

दिल्ली में आप और कांग्रेस ने बीजेपी की सीटों में लगाया सेंध

Delhi Exit Poll Results: दिल्‍ली में पिछले 2 लोकसभा चुनाव में 7 में से 7 सीटें बीजेपी के खाते में गई थी. लेकिन इस बार ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. इस बार ये शायद इसलिए होता नजर आ रहा है, क्‍योंकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इस बार एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा है.

Jun 01, 2024 20:35 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE:

इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में एनडीए को 371 सीटें मिलने, INDIA को  125 सीटें मिलने और अन्य को 47 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 

Jun 01, 2024 20:35 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE Updates:

दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) के एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 353 से 368 सीटें, इंडिया गठबंधन को 145 से 201 सीटें और अन्य को 33 से 49 सीटें मिल सकती हैं.  न्यूज नेशन (News Nation) के एक्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि एनडीए को 342 से 378 सीटें, इंडिया गठबंधन को 153 से 169 सीटें और अन्य को 21 से 23 सीटों पर विजय मिल सकती हैं.

Jun 01, 2024 20:34 (IST)
Link Copied

Election Exit Poll LIVE:

रिपब्लिक भारत मेट्रिज (Republic Bharat Matrize) ने एक्जिट पोल में अनुमान लगाया है कि एनडीए 353 से 368 लोकसभा सीटें जीत सकता है. इंडिया गठबंधन 118 से 133 सीटें और अन्य 43 से 48 सीटें हासिल कर सकते हैं.  रिपब्लिक टीवी-पी मार्क (Republic TV-P MARQ) के सर्वेक्षण के अनुसार एनडीए 359, विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन 154 और अन्य को 30 सीटें जीत सकते हैं. 

Jun 01, 2024 20:34 (IST)
Link Copied

Exit Poll LIVE:

इंडिया न्यूज डी डायनामिक्स (India News-D Dynamics) के एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 371, इंडिया गठबंधन को 125 और अन्य को 47 लोकसभा सीटें मिलने जा रही हैं. जन की बात (Jan Ki Baat) के एक्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 362 से 392 सीटें, इंडिया गठबंधन को 141 से 161 सीटें और अन्य को 10 से 20 सीटें मिल सकती हैं. 

Jun 01, 2024 20:29 (IST)
Link Copied

Lok Sabha Elections 2024 Exit Poll:

एनडीटीवी के पोल आफ पोल्स के आकलन के मुताबिक एनडीए को 358 सीटें, इंडिया गठबंधन को 148 सीटें और अन्य को 37 सीटें मिलने की संभावना है. 

Jun 01, 2024 20:28 (IST)
Link Copied

Election Exit Poll LIVE: तेलंगाना में बीजेपी को बढ़त

ज्यादातर एग्जिट पोल में BJP को तेलंगाना में 7 से 10 सीटें मिल सकती हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उसे 4 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. अगर INDIA अलायंस की बात करें, तो उसे 5-8 सीटें मिलने का अनुमान है. ये सभी सीटें कांग्रेस को मिल सकती हैं. तेलंगाना में अभी कांग्रेस की सरकार है. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 3 सीटें मिली थीं.

Jun 01, 2024 20:24 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE: आंध्र प्रदेश में NDA को 19-22 सीटें

ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA को आंध्र प्रदेश में 19-22 सीटें जीत सकती है. अकेले BJP की बात करें, तो उसके हिस्से में 4-6 सीटें जा सकती हैं. पिछली बार बीजेपी को यहां एक भी सीट नहीं मिली थी. कांग्रेस की बात करें, तो किसी भी एग्जिट पोल में कांग्रेस को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है. पिछले चुनाव में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला था.

Jun 01, 2024 20:21 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE: कर्नाटक में NDA के खाते में 23 से 26 सीटें जाने का अनुमान

कर्नाटक के एग्जिट पोल की बात करें, तो यहां BJP को बड़ा फायदा मिलता दिख रहा है. ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक, यहां की 28 लोकसभा सीटों में से NDA के खाते में 23 से 26 सीटें जाने का अनुमान है. अकेले BJP की बात करें, तो उसे 21-24 सीटें मिल सकती है. BJP ने 2019 के चुनाव में 28 में से 25 सीटें जीती थीं. दूसरी तरफ INDIA अलायंस के खाते में 3-7 सीटें आने का अनुमान है. ये सारी सीटें कांग्रेस जीत सकती है. पिछली बार कांग्रेस ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सिर्फ एक सीट हासिल की थी.

Jun 01, 2024 20:18 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE: तमिलनाडु और पुडुचेरी में INDIA अलायंस को 36-39 सीटें

तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक, तमिलनाडु और पुडुचेरी की 40 लोकसभा सीटों में एनडीए गठबंधन को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि INDIA अलायंस को 36-39 सीटें मिल सकती हैं. दो सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं. 2019 के चुनाव में BJP ने तमिलनाडु में 5 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. ऐसे में अगर 4 जून का रिजल्ट सही साबित हुआ, तो इस बार केरल के बाद तमिलनाडु में भी BJP का खाता खुलेगा. दूसरी तरफ कांग्रेस को 8-11 सीटें मिलने का अनुमान है. पिछली बार कांग्रेस 9 सीटों पर लड़ी थी. इनमें से 8 सीटों पर जीत मिली थी.

Jun 01, 2024 20:15 (IST)
Link Copied

केरल में बीजेपी का खुल सकता है खाता

केरल में इस बार NDA का खाता खुल सकता है. 8 में से 5 एग्जिट पोल में NDA को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. ये सभी सीटें BJP के खाते में जा सकती हैं. केरल में BJP आज तक कोई सीट नहीं जीत पाई है. अगर एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए, तो BJP इस बार केरल में इतिहास बनाएगी. एग्जिट पोल में INDIA अलायंस को 15 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक, इसमें 12-15 सीटें कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं. पिछली बार पार्टी 16 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 15 पर जीत हासिल की थी. 

Jun 01, 2024 20:12 (IST)
Link Copied

दक्षिण भारत में BJP को 34-36 सीटें

Exit Poll : ज्यादातर एग्जिट पोल में दक्षिण भारत में BJP की अगुवाई वाले NDA को फायदा होता दिख रहा है. NDA 51-54 सीटें जीत सकती है. अकेले BJP 34-36 सीटें अपने नाम कर सकती है. पिछली बार दक्षिण भारत के 5 राज्यों केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक में BJP को सिर्फ 29 सीटें मिली थीं.

Jun 01, 2024 20:08 (IST)
Link Copied

INDIA गठबंधन को 295 से अधिक सीटें आएंगी- कांग्रेस

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि हमारी 295 से अधिक सीटें आएंगी, बीजेपी को 220 तथा NDA को कुल मिलकार 235 सीटें मिलेंगी. ये विश्वास हमें हिंदुस्तान की जनता दे रही है."

Jun 01, 2024 20:03 (IST)
Link Copied

EXIT POLL : हरियाणा में BJP को इस बार 10 में से 3 सीटों का हो रहा है नुकसान

Jun 01, 2024 19:59 (IST)
Link Copied

Exit Poll LIVE: NDTV के Poll of Exit Poll 2024 के मुताबिक NDA को 358 सीटें मिलने का अनुमान

ज्यादातर एग्जिट पोल में NDA को 370 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि विपक्षी दलों के INDIA अलायंस को 125 से 150 सीटें मिल सकती हैं. NDTV ने तमाम एग्जिट पोल के नतीजों का कंपाइल एनालिसिस किया है. NDTV के Poll of Exit Poll 2024 के मुताबिक, NDA को ओवरऑल 358 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस की लीडरशिप वाले INDIA अलायंस को 148 सीटों का अनुमान है. जबकि अन्य को 37 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

Jun 01, 2024 19:54 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE: प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी बीजेपी, सभी 80 सीटें जीतेंगे : ब्रजेश पाठक

लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "एग्जिट पोल ने ये दिखा दिया है कि बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है और उत्तर प्रदेश में हमें 80 की 80 सीटें मिलेंगी. एक तरफ चुनाव बीजेपी जीत रही है."

Jun 01, 2024 19:48 (IST)
Link Copied

Election Exit Poll LIVE:

Jun 01, 2024 19:43 (IST)
Link Copied

Exit Poll : बिहार का अनुमान

बिहार को लेकर अभी तक इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स ने 40 में से एनडीए को 33 सीटें दी हैं. वहीं इंडिया को 7 सीट जीतने का अनुमान जताया है. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया ने एनडीए को 29 से 33 सीटें दी हैं, जबकि इंडिया को 7-11 सीटें मिलने की संभावना है. जन की बात के अनुसार एनडीए को 32-37 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं इंडिया गठबंधन को 3-8 सीटें मिलने का अनुमान है. रिपब्लिक भारत और मैटरिज के अनुमान के मुताबिक बिहार में एनडीए को 32 से 37 सीटें, जबकि इंडिया को 2-7 सीटें मिलने का अनुमान है.

Jun 01, 2024 19:32 (IST)
Link Copied

Exit Poll LIVE:

दिल्ली में एग्जिट पोल के रुझान आने शुरू हो गए हैं. बीजेपी को इस बार भी सातों सीटें मिलने जा रही हैं. कन्‍हैया कुमार भी मनोज तिवारी से पिछड़ते नजर आ रहे हैं.

Jun 01, 2024 19:23 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE:

Jun 01, 2024 19:23 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE Updates:

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के पोल में तमिलनाडु में INDIA को 33-37 सीटें, BJP को 2-4 सीटें मिलने के आसार हैं.

Jun 01, 2024 19:22 (IST)
Link Copied

Election Exit Poll LIVE:

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के पोल में कर्नाटक में NDA को 55% वोट मिले हैं. सीटों की बात करें, तो NDA को 20-22 सीटें मिलती दिख रही हैं. INDIA अलायंस को 3-5 वहीं JDS को 3 सीटें मिली हैं.

Jun 01, 2024 19:22 (IST)
Link Copied

Exit Poll LIVE:

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक बिहार में INDIA को 48 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. राज्य की 40 सीटों में से NDA को 29-33 सीटें मिलने का अनुमान है.

Jun 01, 2024 19:22 (IST)
Link Copied

Exit Poll LIVE:

रिपब्लिक-PMARQ मैट्रिज के एग्जिट पोल में BJP प्लस को 359 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. जबकि कांग्रेस की लीडरशिप वाले INDIA अलायंस के लिए 150 सीटों का अनुमान जताया गया है.

Jun 01, 2024 19:22 (IST)
Link Copied

Exit Poll LIVE:

इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स के एग्जिट पोल में BJP प्लस (NDA) को 371 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. INDIA अलायंस को 125 सीटें मिलने का अनुमान है.

Jun 01, 2024 19:21 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE:

इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में NDA के लिए 371 सीटों का अनुमान है. जबकि INDIA को  125 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य को 47 सीटें मिल सकती हैं.

Jun 01, 2024 19:21 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE:

SAAM-जन की बात के एग्जिट पोल में BJP प्लस यानी NDA को 377 सीटें पर जीत का प्रिडिक्शन है. INDIA अलायंस को 151 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Jun 01, 2024 19:18 (IST)
Link Copied

Exit Poll में तीसरी बार मोदी सरकार के आने का अनुमान

ज्यादातर Exit Poll में तीसरी बार मोदी सरकार के आने का अनुमान है, लेकिन NDA के 400 पार नहीं होते दिख रहे हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में NDA को 370 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि विपक्षी दलों के INDIA अलायंस को 125 से 150 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

Jun 01, 2024 19:16 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE: बिहार में एनडीए को करीब 23-29 सीटें

कई एग्जिट पोल बिहार में NDA को 23 से 29 सीटें मिलती बता रहे हैं. वहीं इंडिया को 7-10 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य पार्टियों को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.

Jun 01, 2024 19:14 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE:

Jun 01, 2024 19:11 (IST)
Link Copied

Exit Poll : दिल्ली में खिल रहा कमल, मोदी लहर में उड़े AAP, कांग्रेस और कन्हैया, BJP को 7 में से 7 सीटें

Jun 01, 2024 19:09 (IST)
Link Copied

Jun 01, 2024 19:07 (IST)
Link Copied

Bihar Exit Poll LIVE: बिहार की दस प्रमुख सीटों पर इंडिया और एनडीए गठबंधन के बीच रोचक मुकाबला

बिहार की दस सीटों पर इंडिया और एनडीए गठबंधन के बीच बेहद रोचक मुकाबला है. इन सीटों में पूर्णिया, पाटलिपुत्र, सारण, मुंगरे, बेगूसराय, कटिहार, मधेपुरा, और वैशाली जैसी सीटें हैं. 

Jun 01, 2024 19:00 (IST)
Link Copied

Exit Poll LIVE Updates:

Jun 01, 2024 18:56 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE: भाजपा को 370 से ज्यादा सीटें मिलेंगी- नड्डा

जे पी नड्डा ने कहा है कि पूरा विश्वास है कि मतदाता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में भाजपा को 370 से ज्यादा सीट, राजग को 400 से ज्यादा सीट देकर जिताएंगे. 

Jun 01, 2024 18:54 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE: सभी चैनलों के Exit Polls के मुताबिक फिर से मोदी सरकार आ रही है, लेकिन एनडीए 400 पार जाती नहीं दिख रही है.

सभी चैनलों के Exit Polls के मुताबिक फिर से मोदी सरकार आ रही है, लेकिन एनडीए 400 पार जाती नहीं दिख रही है.

Jun 01, 2024 18:28 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE: लोगों ने सक्षम, विकसित, आत्मनिर्भर भारत के लिए किया मतदान- जेपी नड्डा

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि लोगों ने सक्षम, विकसित, आत्मनिर्भर भारत के लिए और तुष्टीकरण, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए मतदान किया है.

Jun 01, 2024 18:07 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE: हम 4 जून को सरकार बना रहे हैं- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद कहा कि हम 4 जून को सरकार बना रहे हैं. नतीजों में इंडिया गठबंधन की जीत होगी.

Jun 01, 2024 18:05 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE:

Jun 01, 2024 18:04 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE Updates:

Jun 01, 2024 17:44 (IST)
Link Copied

India General Election Exit Poll: मतगणना को लेकर सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता बेहद सतर्क रहें- खरगे

इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘मतगणना वाले दिन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं ने आज अनौपचारिक बैठक की. लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता बेहद सतर्क हैं. मैं उनमें से प्रत्येक को उनकी सम्मानजनक उपस्थिति के लिए धन्यवाद देता हूं. हमने अपनी पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव लड़ा है और सकारात्मक परिणाम को लेकर आश्वस्त हैं, क्योंकि भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया है. बदलेगा भारत, जीतेगा इंडिया.’’

Jun 01, 2024 17:35 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE:

Jun 01, 2024 17:30 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE: आज 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग

अंतिम चरण की बात करें तो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, एक्ट्रेस कंगना रनौत, भोजपुरी एक्टर रवि किशन, भोजपुरी सिंगर पवन सिंह, काजल निषाद,  पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, हिमाचल प्रदेश में विक्रमादित्य सिंह, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से अफजाल अंसारी के लिए वोट डाले गए. जिन 57 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हुई, पिछले चुनाव (2019) उनमें सबसे ज्यादा 25 सीटें बीजेपी ने जीती थीं.

Jun 01, 2024 17:26 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE: छह चरण के वोटिंग प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 63.36 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं 20 मई को पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. वहीं चौथे चरण में मतदान का प्रतिशत 69.16 प्रतिशत रहा, जो 2019 के चुनाव के इसी चरण की तुलना में 3.65 प्रतिशत ज्यादा था. तीसरे चरण में करीब 65.68 प्रतिशत, दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत और वहीं आम चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

Jun 01, 2024 17:20 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE: 57 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 49.7 फीसदी वोटिंग

सभी 57 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 49.7 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. सुबह 11 बजे तक 26.3% फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था. वहीं 9 बजे तक 11.3% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

Jun 01, 2024 17:18 (IST)
Link Copied

Exit Poll 2024 LIVE: 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर आज मतदान

देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर आज मतदान हुआ. अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की सभी 13, बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3, पश्चिम बंगाल की 9 और ओडिशा की 6 सीटों पर वोट डाले गए. सातवें और अंतिम फेज में यूपी की हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी पर भी वोटिंग हुई. पीएम नरेंद्र मोदी यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
राज्यसभा में सदन के नेता बनाए गए जेपी नड्डा, पीयूष गोयल की ली जगह
Exit Poll 2024 LIVE Updates : गुजरात, MP, UP में BJP को बंपर सीटें, बिहार-झारखंड-राजस्थान में नुकसान
उत्तर प्रदेश : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया प्राणायाम आसन
Next Article
उत्तर प्रदेश : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया प्राणायाम आसन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;