जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती(Mehbooba Mufti) ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोविंद पर बीजेपी (BJP) के राजनीतिक एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाया है. मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी के एजेंड़े को पूरा करने के लिए कई बार कोविंद ने देश के संविधान को ताक पर रख कर काम किया है.
आज सोमवार को संसद के सेंट्रल हॉल में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली और देश के राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार गृहण किया. इसके बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया गया.
देश की नई राष्ट्रपति के शपथ लेने के तुरंत बाद उनके पूर्ववर्ती राम नाथ कोविंद पर महबूबा मुफ्ती ने निशाना साधा. महबूबा ने कहा, "निवर्तमान राष्ट्रपति एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जहां भारतीय संविधान को पंद्रहवीं बार कुचला गया था. चाहे वह अनुच्छेद 370, सीएए को खत्म करना हो या अल्पसंख्यकों और दलितों को बेधड़क निशाना बनाना हो, उन्होंने भारतीय संविधान की कीमत पर बाजेपी के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया."
कोविंद के बचाव में उतरे किरेन रिजिजू
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने महबूबा की टिप्पणियों को खारिज किया है. रिजिजू ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "हमें गलत तरीके से दिए गए हर किसी के बयान को महत्व नहीं देना चाहिए.
The outgoing President leaves behind a legacy where the Indian Constitution was trampled upon umpteenth times. Be it scrapping of Article 370,CAA or the unabashed targeting of minorities & Dalits, he fulfilled BJPs political agenda all at the cost of the Indian Constitution.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) July 25, 2022
मुफ्ती ने अपने ट्विट में क्या लिखा
मुफ्ती ने अपने ट्विट में लिखा, "निवर्तमान राष्ट्रपति अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जहां भारतीय संविधान को पंद्रहवीं बार कुचला गया था. चाहे वह अनुच्छेद 370, सीएए को खत्म करना हो या अल्पसंख्यकों और दलितों को बेधड़क निशाना बनाना हो, उन्होंने भारतीय संविधान की कीमत पर भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया. "
She is demeaning the outgoing President. This isn't surprising as her track record has always been like this. Removal of Article 370 &35A was a long-standing demand of Kashmiris: BJP leader Shehzad Poonawalla on PDP chief Mehbooba Mufti's tweet on former President Ram Nath Kovind pic.twitter.com/oxBf6zd5IZ
— ANI (@ANI) July 25, 2022
महबूबा मुफ्ती के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने ट्विट किया, "वह निवर्तमान राष्ट्रपति को नीचा दिखा रही हैं. यह आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि उनका ट्रैक रिकॉर्ड हमेशा से ऐसा ही रहा है. अनुच्छेद 370 और 35A को हटाना कश्मीरियों की लंबे समय से मांग थी"
ये भी पढ़ें:
- भगवा चोला पहन मजार पर की तोड़फोड़, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
- लोकसभा से कांग्रेस के चार सदस्य निलंबित, संसद के मानसून सत्र के दौरान हंगामे को लेकर कार्रवाई
- Monkeypox के लिए इस Vaccine को EU ने दी मंजूरी, Smallpox से बचाव में आती है काम
'आरे' जंगल में पेड़ काटने की तस्वीरें आई सामने, 2 एक्टिविस्ट को हिरासत में लेने की खबर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं