विज्ञापन
Story ProgressBack

पर्यावरणविदों ने राजनीतिक दलों से की इको फ्रेंडली प्रचार अभियान चलाने की अपील

पर्यावरणविद् सोमेंद्र मोहन घोष ने कहा, ‘‘हम दूरदराज के ग्रामीण हिस्सों में भी पोस्टर फ्लेक्स, प्लास्टिक के झंडों के बिना प्रचार क्यों नहीं कर सकते क्योंकि ये गैर-बायोडिग्रेडेबल गंदगी फैलाते हैं और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं.’’

Read Time: 3 mins
पर्यावरणविदों ने राजनीतिक दलों से की इको फ्रेंडली प्रचार अभियान चलाने की अपील
कोलकाता:

देश भर में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत होने के साथ ही पर्यावरणविदों ने मांग की है कि राजनीतिक दल डिजिटल और चुनाव प्रचार के अन्य गैर-पारंपरिक तरीकों को अपनाएं ताकि प्रकृति पर ‘गैर-बायोडिग्रेडेबल' चुनाव सामग्री के प्रभाव को कम किया जा सके.

गैर-बायोडिग्रेडेबल सामग्री वह कचरा है जो आसानी से विघटित नहीं होता है और लंबे समय तक जमीन पर रह सकता है. इस प्रकार के कचरे का पुनर्चक्रण या निपटान करना कठिन हो सकता है और यह पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकता है.

पर्यावरणविदों का कहना है कि राजनीतिक दलों को मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए सोशल मीडिया पर निर्भर रहना चाहिए और प्लास्टिक के झंडों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इनसे सड़कों पर गंदगी फैलती है और यह कई बार जलाशयों तक पहुंच कर इन्हें प्रदूषित करते हैं या नालों को अवरुद्ध कर देते हैं.

पर्यावरणविद् सोमेंद्र मोहन घोष ने कहा, ‘‘हम दूरदराज के ग्रामीण हिस्सों में भी पोस्टर फ्लेक्स, प्लास्टिक के झंडों के बिना प्रचार क्यों नहीं कर सकते क्योंकि ये गैर-बायोडिग्रेडेबल गंदगी फैलाते हैं और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं.''

उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में चुनाव प्रचार के लिए डिजिटल तरीका अपनाना कोई सपना नहीं होना चाहिए क्योंकि देश के दूरदराज के इलाकों में भी इंटरनेट के साथ मोबाइल फोन उपलब्ध हैं.

घोष ने कहा, ‘‘एसएमएस, व्हाट्सएप और रील्स के जरिए मतदाताओं तक पहुंच बनाना अधिक प्रभावी हो सकता है. मोबाइल के जरिये नेताओं के संदेश प्रसारित किये जा सकेंगे. यदि बैनर एवं पोस्टर आवश्यक हो तो इन्हें सूती और कागज से बनाया जाना चाहिए. राजनीतिक दलों को पर्यावरण-अनुकूल सामग्रियों का इस्तेमाल करना चाहिए.''

पर्यावरण से जुड़ी संस्था ‘स्विच ऑन फाउंडेशन' के प्रबंध निदेशक विनय जाजू ने कहा, ‘‘हरित प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके पर्यावरण के अनुकूल चुनाव प्रचार अभियान चलाया जाना चाहिए. सोशल मीडिया का इस्तेमाल जन स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए फायदेमंद हैं.''

भाजपा के राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि राजनीतिक सहमति के बिना फ्लेक्स और प्लास्टिक के झंडों का इस्तेमाल बंद करना संभव नहीं है.

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि उनकी पार्टी पर्यावरण को बचाने और पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा के लिए खड़ी है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमें संतुलन बनाना होगा. हमें जनता के लिए अपने विकास कार्यों को आगे बढ़ाने और पारिस्थितिकी तंत्र को बचाने के लिए काम करने के वास्ते चुनाव लड़ना है.''

निर्वाचन आयोग ने पिछले साल कहा था कि वह चुनावों के दौरान गैर-बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों के इस्तेमाल से होने वाले पर्यावरणीय खतरों को लेकर चिंतित है.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के जीवन पर लिखी तीन पुस्तकों का पीएम मोदी ने किया विमोचन
पर्यावरणविदों ने राजनीतिक दलों से की इको फ्रेंडली प्रचार अभियान चलाने की अपील
'मोदी 3.0' में महिलाओं, किसानों, अर्थव्यवस्था पर क्या विजन, विपक्ष के लिए क्या संदेश? राष्ट्रपति के अभिभाषण का पूरा सार समझिए
Next Article
'मोदी 3.0' में महिलाओं, किसानों, अर्थव्यवस्था पर क्या विजन, विपक्ष के लिए क्या संदेश? राष्ट्रपति के अभिभाषण का पूरा सार समझिए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;