विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 20, 2023

कर्नाटक चुनाव में अतीक अहमद हत्याकांड की एंट्री, कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी के बयान पर बवाल

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने कहा कि महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद बने इमरान प्रतापगढ़ी गैंगस्टर अतीक और उनके भाई को गुरु मानते थे. भाई बोलते थे.

Read Time: 3 mins
कर्नाटक चुनाव में अतीक अहमद हत्याकांड की एंट्री, कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी के बयान पर बवाल
कर्नाटक चुनाव में अतीक अहमद हत्याकांड की एंट्री हो गई है.
नई दिल्ली:

कर्नाटक चुनाव में अतीक अहमद हत्याकांड की एंट्री हो गई है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के बयान पर बवाल मचा हुआ है. भाजपा ने प्रतापगढ़ी को अतीक से जोड़ते हुए कांग्रेस को घेर लिया है. वहीं कांग्रेस याद दिला रही है कि अतीक ने कैसे 2008 में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान एनडीए का साथ दिया था, जबकि उसकी पार्टी ने यूपीए का साथ दिया था. हालांकि, भाजपा अतीक और इमरान को लेकर कांग्रेस को घेरने में लगी है.

भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने कहा कि महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद बने इमरान प्रतापगढ़ी गैंगस्टर अतीक और उनके भाई को गुरु मानते थे. भाई बोलते थे. इमरान प्रतापगढ़ी ने कर्नाटक में आकर हिंदू विरोधी भाषण दिया. उन्होंने कहा कि मुसलमान सिर झुकाने वाले नहीं बल्कि सिर काटने वाले होते हैं. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अतीक अहमद के लिए कविता लिखने वाले को कांग्रेस ने कर्नाटक में अपना स्टार कैंपेनर बनाया है. सुधांशु त्रिवेदी ने इमरान प्रतापगढ़ी हैं, जिन्होंने अतीक के बारे में कहा था, "कभी शायद किसी का ऐसा कद नहीं होगा, कई सदियों तक कोई अतीक अहमद नहीं होगा." भाजपा के इस कदर हमलावर होने पर कांग्रेस ने कहा कि अतीक अहमद ने 2008 में एनडीए के पक्ष में वोट किया था...जबकि उसकी पार्टी ने यूपीए के पक्ष में वोट किया था. भाजपा से अतीक का यह रिश्ता क्या कहलाता है?  

क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया
अतीक हत्याकांड में यूपी सरकार की तरफ से जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया है और साथ ही पुलिस की तरफ से भी इसकी जांच की जा रही है. एसटीएफ की तरफ से गुरुवार को कॉल्विन अस्पताल के बाहर क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया. यहीं अतीक और अशरफ की हत्या हुई थी. इस दौरान एसटीएफ और एफएसएल की टीम की तरफ से अतीक और अशरफ की डेड बॉडी के डमी को घटनास्थल पर रखा गया और पुलिस के जवान शूटरों की तरह सादे लिबास में घटना कैसे हुई और उस दौरान क्या-क्या हुआ. इसे रिक्रिएट करते हुए देखे गए.

यह भी पढ़ें-
"बीमार मानसिकता'': कोर्ट ने Google से आराध्या बच्चन से जुड़ी भ्रामक सामग्री हटाने का कहा
"सीबीआई के पास दिल्ली शराब मामले में मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है" : मनीष सिसोदिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET Paper Leak: लातूर पुलिस के पास चौंकाने वाले सबूत, बिहार से जुड़ रहे तार; गिरफ्तार टीचर जलील पठान भी सस्पेंड
कर्नाटक चुनाव में अतीक अहमद हत्याकांड की एंट्री, कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी के बयान पर बवाल
18वीं लोकसभा के लिए आपने जिन सांसदों को चुना उनका क्या है बैकग्राउंड? जानिए पूरा ब्यौरा
Next Article
18वीं लोकसभा के लिए आपने जिन सांसदों को चुना उनका क्या है बैकग्राउंड? जानिए पूरा ब्यौरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;