विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2022

झारखंड CM हेमंत सोरेन को अवैध खनन मामले में ED ने किया तलब, कल होना है पेश

ईडी की ओर से पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष इंतजाम करने का अनुरोध किया गया है.

झारखंड CM हेमंत सोरेन को अवैध खनन मामले में ED ने किया तलब, कल होना है पेश
रांची:

अवैध खनन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने तलब किया है. प्रवर्तन निदेशालय के रांची स्थित दफ्तर में सीएम सोरेन को गुरुवार सुबह 11.30 पेश होने के लिए कहा गया है. ईडी की ओर से पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष इंतजाम करने का अनुरोध किया गया है. हालांकि, अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि हेमंत सोरेन गुरुवार को ईडी की सामने पेश होंगे या फिर वह आगे लिए वक्त लेंगे.

इसी मामले में सितंबर महीने में मुख्यमंत्री के सहयोगी पंकज मिश्रा को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था. जुलाई महीने में ईडी ने पूरे राज्य में कई जगह छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी ने पंकज मिश्रा और उनके सहयोगी दाहू यादव के बैंक खातों से ​​11.88 करोड़ रुपए जब्त किए थे. इसके बाद पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था. 

"कभी भी ‘एटम बम' फट सकता है" : हेमंत सोरेन की सदस्यता पर फैसले के सवाल पर राज्यपाल

पंकज मिश्रा हेमंत सोरेन के राजनीतिक प्रतिनिधि हैं.

चार्जशीट में ईडी ने दावा किया है कि हेमंत सोरेन के राजनीतिक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में अपने सहयोगियों के जरिए अवैध खनन व्यवसाय को "नियंत्रित" करते हैं.

चार्जशीट पंकज मिश्रा और उनके दो सहयोगियों-बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश के खिलाफ दाखिल की गई थी. 

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन NDTV से बोले- "उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com