विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2023

खराब मौसम के चलते तमिलनाडु के इरोड में श्री श्री रविशंकर के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग 

श्री श्री रविशंकर के अलावा हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे. 50 मिनट बाद जब मौसम साफ हुआ तो चॉपर ने दोबारा उड़ान भरी.

खराब मौसम के चलते तमिलनाडु के इरोड में श्री श्री रविशंकर के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग 
श्री श्री रविशंकर तमिलनाडु में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने यहां पहुंचे थे. (फाइल फोटो)
तमिलनाडु:

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को सुबह करीब 10.30 बजे तमिलनाडु के इरोड के पास आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. मौसम खराब होने की वजह से ये इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. श्री श्री रविशंकर समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

पुलिस ने कहा कि सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची है. श्री श्री रविशंकर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने यहां पहुंचे थे. लेकिन खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर को तय जगह से पहले उतरना पड़ा.

श्री श्री के अलावा हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे. 50 मिनट बाद जब मौसम साफ हुआ तो चॉपर ने दोबारा उड़ान भरी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com