आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को सुबह करीब 10.30 बजे तमिलनाडु के इरोड के पास आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. मौसम खराब होने की वजह से ये इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. श्री श्री रविशंकर समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.
#NewsAlert | आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की तमिलनाडु के इरोड के पास आपातकालीन लैंडिंग की गई pic.twitter.com/7bhWHKsQrH
— NDTV India (@ndtvindia) January 25, 2023
पुलिस ने कहा कि सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची है. श्री श्री रविशंकर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने यहां पहुंचे थे. लेकिन खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर को तय जगह से पहले उतरना पड़ा.
श्री श्री के अलावा हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे. 50 मिनट बाद जब मौसम साफ हुआ तो चॉपर ने दोबारा उड़ान भरी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं