असम (Assam) में रविवार को असम में 80 नगर निकायों के 977 वार्ड में सुबह 8 बजे मतदान शुरु हो गये है. आज के इस चुनाव में 16 लाख से अधिक मतदाता 2,532 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 8.32 लाख पुरुष, 8.41 लाख महिलाएं और 17 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. इस पुरे चुनाव की ख़ास बात ये है कि इस बार राज्य के निकाय चुनावों में पहली बार EVM का इस्तेमाल हो रहा. इन चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने सबसे अधिक (825) उम्मीदवार उतारे हैं. जबकी कांग्रेस ने 706 उम्मीदवार मैदान में है. इसके अलावा बीजेपी की सहयोगी पार्टी असम गण परिषद (एजीपी) के 243 प्रत्याशी हैं.
असम में हाल में हुए उपचुनाव में चुने गए पांच नए विधायकों ने शपथ ली
Voting begins for 80 Municipal boards in Assam
— ANI (@ANI) March 6, 2022
Visuals from Palashbari Girl's High School, Kamrup district pic.twitter.com/eqOtvKIMXq
असम नगरपालिका चुनाव पर कामरूप के प्रिसाईडिंग अफ़सर (Presiding Officer) चंदन कलिता ने कहा, "पहली बार इन चुनावों में मतपत्रों के बजाय ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है.
इसे भी पढें: असम : BJP के रूपज्योति कुर्मी मरियानी सीट से जीते, कांग्रेस का 30 साल पुराना गढ़ ढहा
उन्होने कहा -पूरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं और मतों की गिनती नौ मार्च को होगी.
असम के मुख्यमंत्री का राहुल गांधी पर तीखा हमला, 'सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने का क्या हक?'