विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2022

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने PM मोदी से की मुलाकात

शिंदे और फडणवीस ने प्रधानमंत्री से उनके लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की और महाराष्ट्र के विकास के लिए उनका ‘आशीर्वाद और मार्गदर्शन‘ मांगा. 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने PM मोदी से की मुलाकात
शिंदे और फडणवीस ने प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की.
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendrta Fadnavis) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. महाराष्ट्र में नई सरकार के सत्ता में आने के बाद उनकी पहली मुलाकात थी. शिंदे और फडणवीस ने प्रधानमंत्री से उनके लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की और महाराष्ट्र के विकास के लिए उनका ‘आशीर्वाद और मार्गदर्शन‘ मांगा. 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर कहा, "महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की."

इससे पहले यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि वह राज्य के विकास के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को समझने की कोशिश करेंगे और महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे. 

शिंदे ने कहा कि मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाली समृद्धि एक्सप्रेसवे, शहरों में मेट्रो रेल और सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए खेत तालाब खोदने जैसी कई परियोजनाएं फडणवीस द्वारा शुरू की गई थीं, लेकिन उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार के तहत उनमें देरी हुई है. उन परियोजनाआंे में तेजी लाई जाएगी. 

उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शिंदे और फडणवीस ने 30 जून को पदभार ग्रहण किया था. ठाकरे को शिवसेना में बड़े पैमाने पर विद्रोह का सामना करना पड़ा था. 

शिवसेना के 40 विधायकों और 10 निर्दलीय विधायकों ने पिछले महीने ठाकरे पर पार्टी के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों से भटकने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस और राकांपा के साथ बने गठबंधन महाराष्ट्र विकास अघाड़ी से किनारा कर लिया था. 

ये भी पढ़ेंः

* चार तस्‍वीरों के जरिये एकनाथ शिंदे ने #RealShivSena के अपने दावे को किया मजबूत
* महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे कैंप फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, एकनाथ शिंदे गुट को सरकार बनाने के राज्यपाल के न्योते को दी चुनौती
* उद्धव ठाकरे को लगातार दूसरे दिन झटका, अब नवी मुंबई के 32 पूर्व पार्षदों ने दिया CM एकनाथ शिंदे को समर्थन

महाराष्ट्र : किस गुट को मिलेगा 'धनुष-बाण'? शिवसेना के निशान को लेकर गरमाई सियासत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: