विज्ञापन
This Article is From May 22, 2016

एकनाथ खड़से और दाऊद के बीच फोन पर नहीं हुई कोई बातचीत : मुंबई पुलिस

एकनाथ खड़से और दाऊद के बीच फोन पर नहीं हुई कोई बातचीत : मुंबई पुलिस
एकनाथ खड़से (फाइल फोटो)
मुंबई: मुंबई पुलिस ने कहा है कि महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से के फोन से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के नंबर पर न तो कोई कॉल की गई और न ही इसपर उसकी कोई कॉल ली गई। आम आदमी पार्टी की नेता प्रीति शर्मा मेनन ने खड़से और दाऊद के बीच फोन पर बातचीत का दावा किया था।

दाऊद को नहीं की गई कोई कॉल 
मुंबई के पुलिस सह आयुक्त (अपराध) अतुलचंद्र कुलकर्णी ने कहा कि खड़गे के सेल फोन नंबर की हमारी प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं सितंबर 2015 से अप्रैल 2016 की पूरी अवधि के दौरान इस नंबर से दाऊद को न तो कोई कॉल की गई और न ही इस नंबर पर उसकी कोई कॉल ली ही गई, जिसका दावा (आप) के संवाददाता सम्मेलन में किया गया था। आप नेता ने कल (शनिवार) एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र के मंत्री ने दाऊद इब्राहीम की पत्नी महजबीन शेख के नंबर 021-****1639 से चार सितंबर 2015 और पांच अप्रैल 2016 के बीच कई कॉल सुनी थीं।

मेनन का दावा
मेनन ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पुलिस से मामले की जांच के लिए कहा था। खड़से ने इन आरोपों को ‘निराधार’ बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि वह नंबर पिछले एक साल से इस्तेमाल ही नहीं किया जा रहा। कुलकर्णी ने कहा, ‘जब महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और दाऊद इब्राहीम के संपर्क का मुद्दा अचानक सामने आया तो हमने आंकड़ों की जांच की।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
एकनाथ खड़से और दाऊद के बीच फोन पर नहीं हुई कोई बातचीत : मुंबई पुलिस
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com