विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2022

मणिपुर भूस्खलन में मरने वालों की संख्या हुई 37,18 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

मणिपुर (Manipur) के नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण स्थल पर भूस्खलन (Landslide) में  मरने वालों की संख्या 37 हो गयी है.. जिसमें मजदूरों सहित 13 नागरिक शामिल है.  वही, इस हादसे में शामिल मृतकों में 24 प्रादेशिक सेना के जवान हैं.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को मोरीगांव जिले के 22 नामों की एक सूची साझा की थी .

गुवाहाटी:

मणिपुर (Manipur) के नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण स्थल पर भूस्खलन (Landslide) में  मरने वालों की संख्या 37 हो गयी है.. जिसमें मजदूरों सहित 13 नागरिक शामिल है.  वही, इस हादसे में शामिल मृतकों में 24 प्रादेशिक सेना के जवान हैं. असम (Assam) के कैबिनेट मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा कि शवों को हवाई मार्ग से असम ले जाया जाएगा और असम सरकार इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम करेगी. उन्होंने कहा कि घायलों को भी वापस असम ले जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाएगी. 

जानकारी के अनुसार अब तक  टेरीटोरियल आर्मी के 13  और 5 आम नागरिक सुरक्षित निकाले गए हैं. शनिवार सुबह टुपुल पहुंचे हजारिका ने कहा, ‘‘ यह एक अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. राहत एवं बचाव अभियान जोरों पर है.'' मंत्री ने कहा कि घटनास्थल का दौरा करने के बाद वह असम से संबंध रखने वाले घायलों से अस्पताल में मुलाकात करेंगे. इस बीच, मोरीगांव के उपायुक्त पी. आर. घरफालिया ने बताया कि जिले के चार लोगों के शव शुक्रवार को बरामद किए गए और उनकी पहचान की गई, जबकि एक की पहचान एक दिन पहले की गई थी. उन्होंने कहा, ‘‘अब तक मोरीगांव के पांच लोगों के भूस्खलन में मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. इस जिले से उसी जगह पर काम कर रहे कई अन्य लोग अब भी लापता हैं.''

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को मोरीगांव जिले के 22 नामों की एक सूची साझा की थी जो रेलवे निर्माण स्थल पर लगे थे. इनमें से पांच को बचा लिया गया, पांच की मौत की पुष्टि हो गई है और 12 अन्य का पता लगाया जाना बाकी है. भूस्खलन में मारे गए बजली जिले के रहने वाले सेना के जवान के पार्थिव शरीर को मणिपुर से विशेष विमान से राज्य लाया गया और उसके गांव ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. हजारिका ने ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के निर्देश पर मैंने मणिपुर के टुपुल में क्षेत्रीय सैन्य शिविर का दौरा किया, जो एक बड़े भूस्खलन से तबाह हो गया था. मैंने बचाव अभियान का भी जायजा लिया.''

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बचाव कार्यों में राज्य को हर संभव साजो-सामान मुहैया करा रही है. मंत्री ने कहा, ‘‘मैं इस आपदा से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं और मैं मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.''

इसे भी पढ़ें: मणिपुर भूस्खलन : 15 जवानों समेत मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 20, अभी भी 44 लापता

मणिपुर भूस्खलन हादसा : 16 की मौत, 55 अब भी लापता; बचाव कार्य जोरों पर

असम सरकार ने मणिपुर में भूस्खलन के बाद बचाव अभियान के लिए अपने मंत्री को नियुक्त किया

इसे भी पढ़ें : मणिपुर: भूस्‍खलन में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 20, अब भी 44 लोग लापता थन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com