विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2022

टी- 20 विश्वकप में भारत की हार का UNHRC की बैठक में दिखा असर, यूके के प्रतिनिधि ने की ये टिप्पणी

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) जैसे ही यूनाइटेड किंगडम के प्रतिनिधि ने अपनी संक्षिप्त टिप्पणी समाप्त की. उन्होंने प्रतिनिधियों से हंसी के लिए कहा, "धन्यवाद और मैंने क्रिकेट (Cricket) का उल्लेख तक नहीं किया."

टी- 20 विश्वकप में भारत की हार का UNHRC की बैठक में दिखा असर, यूके के प्रतिनिधि ने की ये टिप्पणी
टी- 20 विश्नकप में भारत की हार का UNHRC की बैठक में असर देखने को मिला.
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया में टी- 20 क्रिकेट विश्व कप (T20 Cricket World Cup) सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England) से भारत (India) की निराशाजनक हार जिनेवा में महसूस की गई. जहां संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक यूनिवर्सल पीरियोडिक रिव्यू प्रक्रिया के तहत भारत के मानवाधिकार रिकॉर्ड की जांच के लिए मीटिंग हो रही थी. जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत के मानवाधिकार रिकॉर्ड की सार्वभौमिक आवधिक समीक्षा चल रही है. संक्षिप्त बयानों में, संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों ने विभिन्न मुद्दों पर भारत के समक्ष अपनी सिफारिशें और चिंताएं व्यक्त कीं.

जैसे ही यूनाइटेड किंगडम के प्रतिनिधि ने अपनी संक्षिप्त टिप्पणी समाप्त की, उन्होंने प्रतिनिधियों को हंसाने के लिए कहा, "धन्यवाद और मैंने क्रिकेट का उल्लेख तक नहीं किया." इसके जवाब में भारत के की ओर से विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने समापन टिप्पणी देते हुए जवाब दिया, "ब्रिटेन के मेरे सहयोगी के विपरीत, आज हमारे पास क्रिकेट को संदर्भित करने का कोई कारण नहीं है.

बता दें कि भारत को गुरुवार को टी- 20 विश्वकप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. भारत को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बना ली है. अब उसका मुकाबला पाकिस्तान से 13 नवंबर को होगा. टीम इंडिया की हार के साथ ही करोड़ों फैंस का दिल टूट गया. इस हार ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कई खिलाड़ियों के सपनों पर पानी फेर दिया. भारतीय टीम 2007 के बाद अभी तक टी-20 विश्वकप का खिताब नहीं जीत पाई.


ये भी पढ़ें :

केरल सरकार ने गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान को कुलाधिपति के पद से हटाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com