विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2023

पोंजी स्कीम घोटाला : त्रिची के मशहूर प्रणव ज्वेलर्स पर ED की छापेमारी, ब्रांड एम्बेसडर प्रकाश राज से हो सकती है पूछताछ

मशहूर अभिनेता प्रकाश राज करते रहे हैं प्रणव ज्वेलर्स की एडवरटाइजिंग, उनसे भी हो सकती है पूछताछ

पोंजी स्कीम घोटाला : त्रिची के मशहूर प्रणव ज्वेलर्स पर ED की छापेमारी, ब्रांड एम्बेसडर प्रकाश राज से हो सकती है पूछताछ
पोंजी स्कीम घोटाले को लेकर एक्टर प्रकाश राज से भी पूछताछ हो सकती है.
नई दिल्ली:

पोंजी स्कीम घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु के त्रिची के मशहूर प्रणव ज्वेलर्स के यहां छापा मारा. प्रणव ज्वेलर्स की एडवरटाइजिंग यानी एंड्रोसेमेंट मशहूर अभिनेता प्रकाश राज करते हैं. इस मामले में प्रकाश राज से भी पूछताछ हो सकती है.

ईडी सूत्रों के मुताबिक, तमिलनाडु के त्रिची के मशहूर प्रणव ज्वेलर्स के यहां PMLA के तहत सर्च ऑपरेशन के दौरान कई ऐसे कागजात मिले हैं जिससे करीब 23 लाख 70 हजार रुपये के संदिग्ध लेनदेन की जानकारी मिली है. इतना ही नहीं, ईडी ने सर्च के दौरान 11 किलो 60 ग्राम सोने के गहने भी जब्त किए हैं.

तमिलनाडु में तमाम शोरूम रातोंरात बंद कर दिए

इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने त्रिची की जांच आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज एक एफआईआर के बाद प्रणव ज्वेलर्स के खिलाफ PMLA के तहत केस दर्ज किया.  इस एफआईआर में आरोप है कि प्रणव ज्वेलर्स ने जनता से मोटा रिटर्न देने का वादा कर करीब 100 करोड़ रुपये की सोने से जुड़ी एक पोंजी स्कीम (गोल्ड स्कीम) में निवेश करवाया. लेकिन, बाद में प्रणव ज्वेलर्स अपने वादे से मुकर गया और तमिलनाडु में तमाम शोरूम रातोंरात बंद कर दिए. प्रणव ज्वेलर के चेन्नई, इरोड, नागरकोइल, मदुरै, कुंबकोणाम और पुदुच्चेरी जैसे शहरों में बड़े शोरूम थे जहां लोगों ने इस गोल्ड स्कीम में एक लाख से लेकर एक करोड़ रुपये तक इन्वेस्ट किए थे, लेकिन बाद में सभी ठगे गए.

एक्टर प्रकाश राज थे प्रणव ज्वेलर्स के ब्रांड एम्बेसडर

चन्द्रयान तीन पर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी और पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे नामी एक्टर प्रकाश राज प्रणव ज्वेलर्स के ब्रांड एम्बेसडर थे. वही इस ज्वैलर कंपनी के विज्ञापन का चेहरा रहे हैं. लेकिन जैसे ही प्रणव ज्वेलर्स की कारगुजारियों का खुलासा हुआ उन्होंने चुप्पी साध ली. सूत्रों के मुताबिक, ऐसे में वे भी अब जांच एजेंसी के रडार पर हैं. उन्हें भी जल्द ईडी इस मामले में समन कर पूछताछ के लिए बुला सकती है.

पोंजी स्कीम से बटोरे गए 100 करोड़ रुपये शेल कंपनियों से लगाए ठिकाने

जनता से गोल्ड स्कीम के जरिए इक्कट्ठे किए गए 100 करोड़ रुपये प्रणव ज्वेलर्स के लोगों ने कई शेल कंपनियों के जरिए ठिकाने लगाए, जिसकी जानकारी ईडी के हाथ लगी है. ईडी के मुताबिक जांच के दौरान पता चला है कि प्रणव ज्वेलर्स और उससे जुड़े लोगों ने धोखाधड़ी से हासिल किए इन पैसों को दूसरी शेल कंपनी में डायवर्ट कर दिया. इसके बाद बुधवार को प्रणव ज्वेलर्स के ठिकानों पर रेड की गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com