विज्ञापन

झारखंड में कांग्रेस की पूर्व MLA अंबा प्रसाद से जुड़े 8 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

ईडी ने सुबह मनी लॉन्ड्रिंग के एक अहम मामले में झारखंड की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है.

झारखंड में कांग्रेस की पूर्व MLA अंबा प्रसाद से जुड़े 8 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
  • ईडी ने अंबा प्रसाद से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी शुरू की है
  • झारखंड की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र साव के ठिकानों पर कार्रवाई हो रही है
  • छापेमारी आरकेटीसी कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के कथित घोटाले से संबंधित है
  • रांची, हजारीबाग और बड़कागांव में कुल आठ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ईडी की अंबा प्रसाद से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है. रांची-हजारीबाग के 8 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने सुबह मनी लॉन्ड्रिंग के एक अहम मामले में झारखंड की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है. यह छापेमारी आरकेटीसी कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी से जुड़े कथित घोटाले में आर्थिक अनियमितताओं के सिलसिले में की जा रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

ईडी की टीमों ने रांची, हजारीबाग और बड़कागांव में कुल आठ ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई कर रही हैं. रांची के हरमू रोड स्थित किशोरगंज इलाके में एक टीम ने तलाशी ली. वहीं दूसरी टीम ने हजारीबाग के बड़कागांव में अंबा प्रसाद के नजदीकी सहयोगियों के आवास और कार्यालयों पर छापेमारी कर रही है. जिनके ठिकानों पर छापेमारी हुई, उनमें अंबा प्रसाद के निजी सहायक संजीव साव, उनके अन्य करीबी सहयोगी मनोज दांगी, पंचम कुमार के बड़कागांव स्थित ठिकाने है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com